Delhi Pollution में मॉर्निंग वॉक कितनी सेफ या कितनी खतरनाक! जानें सेफ्टी टिप्स
Delhi Pollution: दिल्ली-नोएडा की हवा इन दिनों जहरीली होती जा रही है। यहां का AQI दिवाली के बाद से अत्यधिक बढ़ने लगा है। जैसे-जैसे सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है, इलाके में प्रदूषण और धुंध बढ़ती जा रही है। आज यानी 4 नवंबर को दिल्ली के 12 इलाकों में 400 के पार AQI पहुंच चुका है। प्रदूषण के स्तर में ऐसी वृद्धि गंभीर चिंता का विषय है, खासकर उन लोगों के लिए जो सुबह की सैर जैसे बाहरी व्यायाम करते हैं। कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या बाहरी गतिविधियां जारी रखना सुरक्षित है, क्योंकि हवा के संपर्क में आने से श्वास और हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें- केले खाने से बढ़ता है बीमारियों का खतरा! एक्सपर्ट से जानें सर्दी-खांसी से क्या है संबंध
क्या मॉर्निंग वॉक पर जाना सेफ है?
हालांकि, मॉर्निंग वॉक एक अच्छी आदत है लेकिन इन दिनों दिल्ली और आस-पास के इलाकों में जिस तरह की हवा चल रही है, उसमें सुबह की सैर पर निकलना बिल्कुल भी सेफ नहीं है। खासतौर पर बुजुर्गों के लिए जो अक्सर पार्कों में जा कर पैदल चलते हैं और बाहर की हवा के संपर्क में आते हैं। इन दिनों मॉर्निंग वॉक पर जाने से आपके फेफड़ों में पॉल्यूटेंट्स की एंट्री हो सकती है। इन हानिकारक कणों से सांस की बीमारी हो सकती है, रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं और कई अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। यही नहीं, प्रदूषण के चलते हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम भी बढ़ जाता है।
#WATCH | Delhi | A resident Manoj Kumar says, "Rising pollution is causing a lot of problems. We are facing problem in breathing. We are facing health issues. Children and elderly people should wear masks while going out." https://t.co/6cT4qSXqlj pic.twitter.com/jjIj8cDDbg
— ANI (@ANI) November 4, 2024
सुबह की सैर के कुछ अन्य विकल्प
फिलहाल, दिल्ली की वायु गुणवत्ता काफी हानिकारक है, इसलिए बेहतर होगा कि आप मॉर्निंग वॉक के बजाय घर में ही कुछ फिजिकल एक्टिविटी करें ताकि हवा के संपर्क में भी न आए और सेहत भी सही रहे।
1. इनडोर वर्कआउट- आप अपने घर में योग और हल्की एक्सरसाइज कर सकते हैं। यह बेस्ट ऑप्शन है।
2.समय में बदलाव- सुबह के समय प्रदूषण का स्तर हाई होता है इसलिए इस समय मॉर्निंग वॉक पर जाने से बचें और दिन के समय जब थोड़ी धूप निकलें तो वॉक पर जा सकते हैं, क्योंकि उस वक्त प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम होता है।
3.मास्क पहनें- वैसे तो आपको सुबह की सैर पूरी तरह अवॉइड करनी है लेकिन दिन में भी जाएं तो मास्क पहनना ना भूलें।
इसके अलावा, आप घर में एयर प्यूरिफायर लगवा सकते हैं। हाइड्रेटेड रहें और खाना-पान पर ध्यान दें।
ये भी पढ़ें- घर बैठे किडनी को करें डिटॉक्स! डाइट में शामिल करें ये 5 ड्रिंक्स
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।