whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदूषण के दौरान जरूर खाएं ये फल-सब्जियां, बढ़ेगी इम्‍यूनिटी; जहरीली हवा का असर होगा कम

Vegetables to Avoid Poisonous Air: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के कारण हालात खराब हैं। लोगों को सांस लेने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कई ऐसी सब्जियां हैं, जिनका सेवन करने से प्रदूषण से बचाव हो सकता है। इनके बारे में जानते हैं।
09:51 PM Nov 20, 2024 IST | Parmod chaudhary
प्रदूषण के दौरान जरूर खाएं ये फल सब्जियां  बढ़ेगी इम्‍यूनिटी  जहरीली हवा का असर होगा कम

Delhi NCR Pollution: इन दिनों दिल्ली में जहरीली हवा के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से भी अधिक हो चुका है। सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रैप की पाबंदियां भी लागू कर दी हैं। इसके बाद भी प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके बाद राजधानी के दफ्तरों में अब वर्क फ्रॉम होम की शुरुआत भी हो गई है। इसी बीच हेल्थ को लेकर आपको एक खास बात से रूबरू करवाते हैं। कई ऐसी सब्जियां और फल हैं, जिनका सेवन करने से जहरीली हवा का असर शरीर पर नहीं होता।

Advertisement

लहसुन और हल्दी फायदेमंद

न्यूज24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में डाइटिशियन डॉ. समीर भाटी ने प्रदूषण से बचने के लिए लहसुन को फायदेमंद बताया। भाटी के अनुसार लहसुन कोलेस्ट्रॉल को कम करने में कारगर है। लहसुन ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखता है। इसके अलावा लहसुन लंग्स को भी डिटॉक्सीफाई करता है। लहसुन की वजह से लंग्स की कैपेसिटी में बढ़ोतरी होती है। जिसकी वजह से इंसान का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। अगर लहसुन को वेजिटेबल सूप में मिलाकर लिया जाए तो यह एंटी इंफ्लेमेटरी के तौर पर काम करता है। जिससे शरीर को बीमारियां छू भी नहीं पातीं। हल्दी का सेवन भी लंग्स के लिए कारगर है। प्रदूषण अगर सबसे अधिक कहीं अटैक करता है तो वह लंग्स है।

ये भी पढ़ें- विटामिन बी-12 की कमी की 5 बड़ी वजहें

Advertisement

इससे बचाव के लिए कुछ और सब्जियां और फल भी यूज किए जा सकते हैं। वहीं, एंटी ऑक्सीडेंट्स की बात करें तो ताजे फलों और सब्जियों का सेवन करके प्रदूषण से बचाव किया जा सकता है। जिस फल या सब्जी का रंग गहरा होगा, उसमें निश्चित तौर पर एंटी ऑक्सीडेंट्स ज्यादा होंगे। जो शरीर के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होते हैं। लेकिन इनको खाने से पहले अच्छी तरह धोना जरूरी होता है। बिना धोए खाने से इनमें वायरस हो सकते हैं। जिससे बॉडी में इन्फेक्शन हो सकता है।

Advertisement

इन फलों का सेवन जरूरी

गहरे रंग वाली सब्जियों में शिमला मिर्च, ब्रोकली, टमाटर, पुदीना, पत्‍ता गोभी, पालक, मेथी, लाल-पीली शिमला मिर्च, केल, सरसों, चुकंदर, गाजर, प्‍याज, बैंगन, लौकी और करेला शामिल हैं। इन सब्जियों में भरपूर मात्रा में आयरन, विटामिन A, C, कैल्शियम और बीटा कैरोटीन मिलता है। गहरे रंग के फलों में चेरी, चुकंदर, नींबू, केला, जामुन, स्‍ट्रॉबेरी, तरबूज, सेब, शहतूत, अनार, चीकू, आम, काले अंगूर, कीवी, संतरा और पपीता आदि शामिल हैं। इन सभी फलों के सेवन से भरपूर एनर्जी भी मिलती है।

ये भी पढ़ें- Vitamin-D की कमी सेहत के लिए कैसे खतरनाक?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो