whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मानसून की बारिश में डेंगू से कैसे बचें? जानें बीमारी पहचानने और बचाव करने के तरीके

Dengue Prevention During Monsoon: मानसून की बारिश जहां ठंडक और हरियाली लेकर आती है, वह यह डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को भी बढ़ाता है। यह मच्छर कई तरह की बीमारियां फैला सकते हैं, जो सेहत के लिए खतरा पैदा करते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे करें डेंगू से बचाव?
04:31 PM Jun 28, 2024 IST | Deepti Sharma
मानसून की बारिश में डेंगू से कैसे बचें  जानें बीमारी पहचानने और बचाव करने के तरीके
मानसून में डेंगू रोग Image Credit: Freepik

Dengue Prevention During Monsoon: दिल्ली में मानसून की एंट्री हो चुकी है और झमाझम बारिश भी हो रही है। इससे सड़कों पर जलभराव होने से मक्खी-मच्छर पनपने का खतरा है, जो डेंगू का कारण बन सकते हैं। बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं, गाड़ियां पानी में डूब चुकी हैं और एक  खतरा पैदा हो गया है, डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने का।

Advertisement

डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी है और खासकर मानसून के मौसम में सेहत को ज्यादा प्रभावित करती है। यह संक्रमित एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है। यह Asymptomatic संक्रमण, डेंगू बुखार, डेंगू हैमरेजिक बुखार सहित कई सेहत से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है। डेंगू संक्रमण को मैनेज करने के लिए कोई स्पेशल एंटीवायरल थेरेपी या कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

डेंगू बुखार से बचने को अपनाएं ये 6 उपाय

मच्छरों के पनपने की जगह न बनने दें  

डेंगू को जन्म देने वाले मच्छर टायर, प्लास्टिक कवर, गमले, पालतू जानवरों के पानी के कटोरे या खाली बर्तन में पनपते हैं। इन मच्छरों के रहने की जगह को कम करने के लिए खाली जगह पर पानी न भरने दें। इससे डेंगू को रोकने में मदद मिल सकती है।

Advertisement

अच्छी तरह से घर बंद करके रखें 

सबसे पहले घर की खिड़कियां ठीक से बंद हों या दरवाजे की स्क्रीन में कोई छेद न हो। इससे घर में मच्छरों के घुसने की संभावना खत्म हो जाएगी। वेक्टर जनित बीमारियों को फैलाने वाले मच्छर सुबह और शाम के समय सबसे ज़्यादा एक्टिव होते हैं। इस समय अपनी सभी खिड़कियां और शटर प्रॉपर बंद करके रखें।

Advertisement

पहनने के कपड़े

घर के अंदर और बाहर लंबी आस्तीन वाले और पैरों को कवर करने वाले कपड़े पहनें। खासकर तब जब आपके इलाके में डेंगू का खतरा ज्यादा है। इसलिए अपने आपको अच्छे से ढक कर रखें।

क्रीम और मच्छरदानी का यूज करें

मच्छर भगाने वाली दवाइयों का इस्तेमाल करने से मच्छरों को काटने से रोका जा सकता है। उष्णकटिबंधीय स्थानों (Tropical Destinations) की यात्रा करते समय और यहां तक ​​कि जब आप घर के अंदर हों तो अपने शरीर पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं। रात को सोने से पहले मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

पानी को ठहरने न दें 

खाली कंटेनरों में पानी इकट्ठा न होने दें और जितने भी बर्तन होते हैं, उन्हें उल्टा करके रखें या ऐसे बर्तनों के मुंह को कसकर बंद करके रखें। जमा होने वाले पानी को रेगुलर रूप से निकालते रहें। फूलों के गमलों का पानी डेली चेंज करें।

सैर का समय तय करें

यह जरूरी नहीं है कि आपको डेंगू की बीमारी घर में ही हो। यह बाहर जाने पर जैसे कि कैंपिंग ट्रिप के दौरान या बारिश के दिन टहलने के दौरान भी हो सकता है। मौसम के हिसाब से अपनी ट्रेवल का समय तय करें और मच्छर भगाने वाली क्रीम से लेकर जालीदार स्लीपिंग बैग वगैरह अपने साथ हमेशा रखें।

ये भी पढ़ें-  मानसून में संक्रमण के चलते बहरे भी हो सकते हैं आप? कितना खतरनाक! जानें

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो