होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

3 समस्याएं होती हैं डायबिटीज का इशारा, स्किन के इन संकेतों को न करें इग्नोर

Diabetes and Skin Health: शरीर में हाई ब्लड शुगर होने पर कई समस्याएं आती हैं। कभी-कभी कुछ लक्षण शरीर की स्किन पर भी दिखने लगते हैं। अगर समय रहते आप इनकी पहचान कर लें, तो डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं।
09:18 AM Jul 06, 2024 IST | Deepti Sharma
Image Credit: Freepik
Advertisement

Diabetes and Skin Problems: जब हमारी बॉडी में इंसुलिन कम बनने लगता है तो खून में शुगर का लेवल हाई होने  लगता है, डायबिटीज होती है। इसके पीछे की वजह टाइम पर सही से न खाना या गलत डाइट, भरपूर नींद न लेना, ज्यादा वेट होना, इनएक्टिव लाइफस्टाइल के होने से होता है।

Advertisement

फिलहाल इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, इसलिए समय रहते इसकी पहचान करना ही, इसे कंट्रोल में कर सकता है और व्यक्ति नॉर्मल लाइफ जी सकता है। शरीर में कुछ लक्षणों को देखकर शुगर की पहचान हो सकती है। अगर शरीर की स्किन में कुछ अलग तरह के लक्षण नजर आए, तो इग्नोर न करें।

स्किन से जुड़ी समस्याएं 

मोटी और हाइपरपिगमेंटेड त्वचा किसी व्यक्ति के डायबिटीज की शुरुआत है। इसमें गर्दन, बगल, कमर, घुटनों और कोहनी की स्किन भूरे, काले रंग की नजर आने लगती है।

सोरायसिस की बीमारी 

Advertisement

डायबिटीज से ग्रस्त लोगों में सोरायसिस होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसमें त्वचा पर रंगहीन धब्बे दिखते हैं, जो पपड़ीदार होते हैं और उनमें खुजली होती है।

लाल स्किन होना 

स्किन की ये परेशानियां बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होती हैं। इनमें सबसे आम संक्रमण है स्टैफ संक्रमण (आम लक्षणों में फोड़े और मवाद वाले छाले शामिल) पाए जाते हैं।

आंखों की स्किन के आसपास पीले मस्से होना 

ब्लड में फैट्स का लेवल बढ़ने के कारण पलकों के आस-पास पीले और छोटे-छोटे मस्से दिखते हैं, जो डायबिटीज का संकेत हो सकते हैं। इसके अलावा खराब ब्लड सर्कुलेशन, ड्राई त्वचा और इन्फेक्शन के कारण होती है।

त्वचा की समस्याओं को ऐसे करें दूर 

शुगर को कंट्रोल करें। जिनका ब्लड शुगर हाई रहता है उनकी स्किन रूखी होती है और नुकसान करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत कम होती है।

त्वचा को साफ और सूखा रखें। अपने शरीर को हमेशा साफ रखने के साथ-साथ ड्राई भा रखें। क्योंकि गीले शरीर में इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है।

गर्म पानी से नहाने से बचें। इससे त्वचा रूखी हो सकती है। आप नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे साबुन का यूज न करें, जो स्किन को ड्राई करता है। इसलिए मॉइस्चराइजिंग साबुन का यूज करें, ये आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है।

नहाने के बाद बॉडी लोशन का यूज करें। इस बात का ध्यान रखें कि पैरों की उंगलियों के बीच में लोशन न लगाएं।

स्किन पर कट लगने पर तुरंत इलाज करें। क्योंकि छोटे-छोटे कट घाव बढ़ा सकते हैं। इसलिए एंटीसेप्टिक साबुन या नॉर्मल पानी से चोट लगी जगह को वॉश करें। घाव पर एंटीबायोटिक क्रीम का यूज करें।

ये भी पढ़ें-  लंबाई बढ़ाने से लेकर हड्डियों की मजबूती तक, बच्चों में इन Vitamins का होना जरूरी; उम्र के हिसाब से जानें मात्रा

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
Open in App
Advertisement
Tags :
health newsHigh Blood Sugar RiskSkin Problemsspecial-news
Advertisement
Advertisement