क्या इस पौधे के पत्ते से बनी चाय पीने से बढ़ जाते हैं प्रेग्नेंसी के चांस? UK के एक्सपर्ट का चौंकाने वाला दावा
Health News: यूके के एक्सपर्ट ने प्रेग्नेंसी को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। विशेषज्ञ का कहना है कि अपरंपरागत तरीके से एक पौधे के पत्ते से बनी चाय का सेवन करने से महिलाओं के गर्भवती होने के चांस बढ़ जाते हैं। अगर किसी महिला को स्वाभाविक तौर पर गर्भधारण करने में परेशानी आ रही है तो यह प्राकृतिक उपाय कर सकते हैं। ऐसा करने के प्रजनन क्षमता बढ़ जाती है। नियमित तौर पर एक कप चाय आपके लिए कारगर साबित हो सकती है। गर्भधारण नहीं होने के कई कारण हो सकते हैं। कई महिलाओं को लगता है कि गर्भधारण करना आसान है, जबकि ऐसा नहीं है। कई प्रकार की दिक्कतों के कारण गर्भधारण करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आहार में बदलाव जरूरी
एंडोमेट्रियोसिस (गर्भाशय संबंधी बीमारी) या Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) जैसी स्थितियों को दूर करने के लिए महिलाओं को GP (सामान्य चिकित्सक) से सलाह लेनी जरूरी होती है। अगर आपको लगता है कि आप प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हैं और इससे जुड़ी कोई बीमारी नहीं है। तो हो सकता है कि प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए आपको जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पा रहे हों। यूके के एक प्रजनन पोषण विशेषज्ञ ने चौंकाने वाला दावा किया है। ये विशेषज्ञ गर्भधारण में मदद करने, इसको बनाए रखने और स्वस्थ बच्चों के जन्म से जुड़े मामलों को देखते हैं। विशेषज्ञ के अनुसार महिलाओं को नियमित तौर पर अपने खानपान को लेकर जागरूक होना होगा। अपने आहार में कुछ जरूरी पोषक तत्व शामिल करने होते हैं, जो गर्भधारण में कारगर होते हैं।
The stinging nettle. This plant, when rubbed up against, will inject its hollow hairs into the skin of its victim and causes instant stinging irritation. This can last up to several hours after the initial contact and can leave a rash for up to 24 hours. pic.twitter.com/DuekZADFSQ
— 𓍊𓋼 Landon Danovich ☽𓃦 (@PAMuffinMan) September 13, 2024
कारमेन मैयर नाम के विशेषज्ञ ने एक विशेष प्रकार की चाय का जिक्र TikTok पर किया है। उन्होंने एक पौधे स्टिंगिंग नेटल का जिक्र किया है। उनका कहना है कि यह छोटा सा पौधा गर्भवती होने में काफी मददगार है। पौधे के पत्ते में सभी जरूरी पोषक तत्व होते हैं। इस पत्ते में विटामिन ए, सी और के होते हैं। इस पौधे में मैग्नीशियम और आयरन जैसे खनिज प्रचूर मात्रा में मिलते हैं। जिससे प्रजनन अंगों में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। गर्भाशय की मांसपेशियों को इससे मजबूती मिलती है। इतना ही नहीं, इस पौधे के पत्ते शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मददगार होते हैं।
बेहद गुणकारी है ये पौधा
आमतौर पर लोग सीधे तौर पर इस पौधे के पत्तों को छूने से परहेज करते हैं। हालांकि मार्केट में इस पौधे के पत्ते से बनी बिछुआ चाय मिल रही है। एक प्रजनन स्वास्थ्य वेबसाइट OvuLifeMD भी गर्भधारण से पहले इसी चाय को पीने की सलाह देती है। हालांकि यह साइट गर्भावस्था के दौरान इस चाय को पीने की सलाह नहीं देती। क्योंकि गर्भाशय के संकुचन के चलते जोखिम की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Weight Loss: चिया सीड्स, सब्जा और तुलसी के बीज में कौन सा ज्यादा असरदार?
ये भी पढ़ें- हार्टअटैक के बढ़ते केसों में भारतीय युवा क्यों? स्पेशलिस्ट ने गिनाए कारण, ऐसे करें बचाव