whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अलर्ट! कहीं आपके कान से तो नहीं बहता खून, ये हो सकते हैं कारण

Ear Bleeding Causes: कानों से खून आने की समस्या सामान्य नहीं है। हालांकि, अगर किसी को कारण पता है, तो शायद समाधान निकालना आसान होगा, लेकिन कारण पता न होने से रिस्क ज्यादा बढ़ सकता है। यहां जानिए कान से खून निकलने के क्या कारण हो सकते हैं।
01:42 PM Nov 24, 2024 IST | Namrata Mohanty
अलर्ट  कहीं आपके कान से तो नहीं बहता खून  ये हो सकते हैं कारण

Ear Bleeding Causes: अगर हमारी स्किन के किसी हिस्से पर चोट या कट लग जाए, तो वहां से खून आना एक कॉमन प्रॉब्लम है, लेकिन परेशानी का पता न होने के बाद खून आना किसी गंभीर आघात का संकेत है। ऐसा एक अंग कान भी है, जहां से खून निकलना सामान्य बात नहीं है। कई बार लोगों के कानों से खून आता है, लेकिन उन्हें इसका कारण नहीं पता होता है। आइए हेल्थ एक्सपर्ट से समझते हैं कि क्या कानों से खून आना किसी बीमारी का संकेत है या फिर सामान्य संक्रमण है।

Advertisement

कानों से खून आने का कारण

डॉक्टर सीमा यादव ने ओनली माय हेल्थ की टीम से बातचीत में बताया है कि कान से खून निकलने का कोई एक कारण नहीं हो सकता है। इसमें संक्रमण और बीमारी भी शामिल है,। कान में इंफेक्शन, सर्जरी या इंटरनल इंफेक्शन के चलते ऐसा हो सकता है। इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है। अगर ऐसा किसी के साथ अचानक हुआ हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें- कोलन कैंसर की पहली स्टेज के शुरुआती संकेत क्या? 

Advertisement

कान में चोट लगना

अगर कान में किसी प्रकार की चोट लगती है, जो कि अक्सर गिरने या किसी तेज चीज से टकराने से होती है, कान से खून निकलने का एक प्रमुख कारण हो सकता है। इसमें कान के बाहर या अंदर की स्किन पर घाव हो सकता है।

Advertisement

कान का इंफेक्शन

कान में संक्रमण होने से सूजन और दबाव बढ़ता है, जिससे कान के ब्लड वैसल्स फट सकती हैं और खून निकल सकता है। इंफेक्शन होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गंदे हाथों से कानों को छूना, धूल-मिट्टी का कान में प्रवेश हो जाना या फिर किसी कीड़े-मकौड़े के संपर्क में आने से ऐसा हो सकता है।

कान का पर्दा फटना

कान के पर्दे फटने से भी इनमें से खून आ सकता है। यह भी एक सामान्य कारण है जिसके कारण कान से खून बह सकता है। ऐसा आमतौर पर तेज आवाज के संपर्क में आने से, पानी में डूबने या कई बार बाहर की तेज गतिविधि जैसे हवा का कानों के अंदर तेजी से प्रवेश करने से ऐसा हो सकता है। हालांकि, ऐसा सबके साथ नहीं होता है।

Ear Infection

सिर की चोट लगना

अगर किसी के सिर में चोट लगी हो, तो भी कान से खून आ सकता है। कई बार कान के अंदर से खून तब आता है, जब सिर में बाहरी चोट के बजाय अंदरूनी चोट लगती है। यह संकेत काफी गंभीर हो सकता है, क्योंकि सिर के अंदर की चोट का पता लगाना मुश्किल होता है। इसमें कानों में तेज दर्द भी महसूस होता है।

ये भी पढ़ें- शरीर को हाइड्रेटेड करने के लिए क्या सिर्फ पानी पीना है जरूरी? 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो