whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या सच में कान में फट सकते हैं ईयरफोन? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

Earphone Side Effects: पिछले कुछ सालों में ईयरफोन का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। अब लोग वायर वाले ईयरफोन्स की जगह पोर्टेबल ईयरफोन्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। क्या इन ईयरफोन्स का इस्तेमाल कानों के लिए हानिकारक है?
09:33 AM Sep 25, 2024 IST | Namrata Mohanty
क्या सच में कान में फट सकते हैं ईयरफोन  क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

Earphone Side Effects: अब हर किसी की पॉकेट में पोर्टेबल ईयरफोन्स मिलते हैं। लोग उन उलझन भरी तारों के बजाय चार्जिंग वाले ईयरफोन या ईयरबड ज्यादा पसंद करते हैं। ये ईयरफोन्स यूज करने में तो काफी आसान होते हैं, मगर कुछ पैमानों पर हानिकारक भी हो सकते हैं। कानों में इन स्मार्ट ईयरफोन्स को लेकर समस्याओं के मामले सामने आए हैं, जिनमें कुछ लोगों को सुनाई देने या कान के पर्दों पर असर पड़ने से लेकर सिरदर्द भी शामिल हैं। हाल ही में टर्की से एक मामला सामने आया जिसमें एक शख्स ने उसकी गर्लफ्रेंड के साथ हुई घटना के बारे में बताया है, दरअसल उसकी गर्लफ्रेंड के कानों में ये ब्लूटूथ वाले ईयरफोन्स फट गए थे जिसके बाद उसे बेहरेपन का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

क्या सच में कानों में ईयरफोन फट सकते हैं?

हालांकि, इस पर कोई रिसर्च या जांच सामने नहीं आई है, मगर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार माना जाता है कि कानों में तेज म्यूजिक से या ज्यादा देर तक इन ईयरफोन्स को पहनने से कान के पर्दे फट सकते हैं। कान के पर्दे, कानों की सुरक्षा तथा सुनने के काम में अहम भूमिका निभाते हैं। कान का पर्दा बाहरी और मध्य कान के बीच मौजूद होता है। कान का पर्दा कानों को इंफेक्शन होने से भी बचाता है। WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार ईयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ लोगों को, जिनमें युवाओं की संख्या ज्यादा है, उनमें सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट के बाद ब्रश? जानें क्या है इस पर एक्सपर्ट की राय 

Advertisement

ज्यादा ईयरफोन लगाने के नुकसान

  • हर समय ईयरफोन्स का इस्तेमाल करने से बहरापन हो सकता है।
  • ईयरफोन्स से दिल की धड़कनें भी तेज हो सकती हैं, इसलिए ये हृदय रोगों को भी बढ़ा सकता है।
  • ज्यादा समय तक ईयरफोन्स लगाने से सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या हो सकती है।
  • कुछ लोगों को ईयरफोन्स पहनने से नींद ना आने की समस्या हो सकती है।
  • ईयरफोन्स को पूरे दिन कानों में लगाए रखने से इन्फेक्शन हो सकता है।

earbuds

Advertisement

ईयरफोन्स का संभलकर इस्तेमाल करें 

  • सबसे पहले को ईयरफोन खरीदते समय ध्यान रखें कि वे किसी अच्छे ब्रांड के हों।
  • कम आवाज में गाने सुनें।
  • 60 मिनट गाना सुनने के बाद ब्रेक लें।
  • ईयरफोन्स को नियमित रूप से साफ करें।

ये भी पढ़ें- घर लाते ही सड़ जाते हैं केले? अपनाएं ये 3 टिप्स, लंबे समय तक रहेंगे फ्रेश!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो