whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिसी मिर्च में ईंट तो नहीं खा रहे हैं आप? कैसे करें चेक मसाले असली हैं या नकली

Easy Hacks To Spot Fake Spices: रसोई में यूज होने वाले मसालों में आजकल कई तरह की मिलावट करके बेचा जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि मसालों का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये सुरक्षित हैं या नहीं..
11:37 AM May 09, 2024 IST | Deepti Sharma
पिसी मिर्च में ईंट तो नहीं खा रहे हैं आप  कैसे करें चेक मसाले असली हैं या नकली
नकली मसालों की जांच कैसे करें Image Credit: Freepik

Easy Hacks To Spot Fake Spices: हमारे भारत में टेस्टी खाने का राज यहां के मसाले ही हैं। क्योंकि मसालों के बिना भारतीय खाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। आपको बता दें, मसाले न केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आते हैं, बल्कि इनके ही कारण हमारे शरीर की इम्यूनिटी मजबूत रखने में काफी हेल्प मिलती है।

Advertisement

ये कई तरीकों से हेल्थ बेनिफिट्स भी देते हैं। अगर पुराने समय की बात करें, तो पहले की घरेलू महिलाएं अपने घरों पर ही जीरा, हल्दी, मिर्च, धनिया जैसे मसालों को पीसा करती थीं, जिसकी वजह इन मसालों में कहीं कोई मिलावट की कोई गुंजाइश नहीं रहती थी।

हालांकि, हाल ही में, वैश्विक स्वास्थ्य नियामकों (Global Health Regulators) द्वारा फेमस ब्रांड में कंटैमिनेशन का संदेह होने के बाद, मसालों और मसाला मिश्रणों पर चिंता बढ़ गई है।

Advertisement

कैंसर पैदा करने वाले एजेंट के साथ फूड्स प्रोडक्ट्स और मसालों की मिलावट पर चिंताएं बढ़ा दी हैं, लेकिन अगर आज के समय की बात करें, तो आज काफी बिजी लाइफस्टाइल और समय की कमी के कारण, ज्यादातर फैमिली में मसालों की जगह पर डिब्बाबंद मसालों पर सभी लोग डिपेंड हो गए हैं और इन सभी कारणों के चलते मिलावटी मसालों का कारोबार बहुत ज्यादा फलफूल रहा है।

Advertisement

क्योंकि पिसे हुए मसालों की प्योरिटी को आसानी से चेक नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप ब्रांड वाले मसालों की जगह पर खुले हुए मसाले ले रहे हैं, तो मिलावट पहचानने के कुछ उपाय आपको इसके साइड इफेक्ट से बचाव कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं कैसे पहचानें कि मसाले मिलावटी हैं या नहीं?

मिलावटी मसालों की पहचान कैसे करें

  • एक चुटकी मिर्च पाउडर को अपनी हथेलियों के बीच रगड़ें और फिर इसे एक गिलास पानी में मिला लें। अगर किरकिरा लगता है, तो आपके मिर्च पाउडर में ईंट की धूल की मिलावट हो सकती है।
  • अगर मिर्च पाउडर नॉर्मल से बहुत ज्यादा चमकीला या गहरा है, तो इसमें सिंथेटिक रंग होने का चांस है।
  • एक गिलास पानी में एक चम्मच मिर्च पाउडर और हल्दी मिलाएं। अगर यह कांच की तली में डूब जाए तो यह प्योर है और गंदी चीजें तैरने लगेगी। इसी तरह, अगर हल्दी प्योर है तो वह नीचे डूब जाएगी, जबकि मिलावटी हल्दी तैरने लगेगी और पानी का रंग पीला हो जाएगा।
  • पानी में एक चम्मच नमक मिलाएं और इससे पानी बदलता नहीं है, तो यह प्योर है, अन्यथा नमक में चॉक होता है।
  • एक मुट्ठी जीरा लें और उसे मसल लें। अगर वे काले हो जाएं तो उनमें मिलावट हो सकती है।
  • जीरा पाउडर टेस्ट करने के लिए इसे एक गिलास पानी में मिला लें. मिलावटी पदार्थ ऊपर तैरने लगेंगे, जबकि प्योर पाउडर नीचे बैठ जाएगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के इस रेस्टोरेंट में मिलती है Unlimited Aamras Thali

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो