whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Body Dysmorphic बीमारी क्या? जिससे करण जौहर पीड़ित, शुरुआती लक्ष्ण भी हैं बेहद कॉमन

Body Dysmorphic Disorder Symptoms: फिल्ममेकर करण जौहर बॉडी डिस्मॉर्फिया की बीमारी से जूझ रहे हैं। यह एक तरह का डिसऑर्डर है। आइए जान लेते हैं कैसे दिखते हैं इसके शुरूआती संकेत और कैसे करें बचाव.. 
01:52 PM Jul 07, 2024 IST | Deepti Sharma
body dysmorphic बीमारी क्या  जिससे करण जौहर पीड़ित  शुरुआती लक्ष्ण भी हैं बेहद कॉमन
Image Credit: News24

Body Dysmorphic Disorder Symptoms: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में अपनी हेल्थ पर खुलासा किया है। करण जौहर बचपन से ही बॉडी डिस्मॉर्फिया की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी के कारण  वो अपने शरीर की बनावट को लेकर कम्फर्ट नहीं हो पाते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बीमारी के बारे में जानकारी दी है।

Advertisement

इसकी वजह से वो हमेशा अजीब-अजीब सा महसूस करते हैं। इसके कारण शरीर को छिपाने के लिए बड़े-बड़े साइज के कपड़े पहनते हैं। इस बीमारी में करण जोहर अपने दोस्तों के साथ पूल में भी जाने में भी परहेज करते थे। आखिर क्या है ये बीमारी जिससे कारण जूझ रहे हैं करण जौहर और इस बीमारी के संकेत और बचाव क्या है, आइए जान लेते हैं..

बॉडी डिस्मॉर्फिया क्या है? 

बॉडी डिस्मॉर्फिया जिसे बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर (Body Dysmorphic Disorder) भी कहा जाता है, एक मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर है जो आपके दिखावट को लेकर परेशानी का कारण बनता है। आपको ऐसा लग सकता है कि आपके शरीर के कुछ हिस्से ख़राब हैं या एक दूसरे लोग उन चीजों को न देख पाएं, जिन्हें आप कमियां मानते हैं। आपको साइकोलॉजिस्ट समस्या हो सकती है जो आपके डेली की लाइफ के काम को बाधित कर सकती है।

Advertisement

बॉडी डिस्मॉर्फिया एक ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (Obsessive-Compulsive Disorder) से जुड़ी है, लेकिन इसका अक्सर गलत निदान किया जाता है। अगर आप इससे पीड़ित हैं, तो आपको कुछ दिनचर्या करने की तत्काल जरूरत महसूस हो सकती है, जैसे कि आईना की जांच करना या बचना हो सकता है।

Advertisement

बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर के लक्षण

  • अपने रूप-रंग को लेकर ज्यादा चिंतित रहना
  • कथित दोष को ठीक करने या छिपाने के उद्देश्य से अजीब व्यवहार करना
  • बार-बार आईना देखना, सजना-संवरना या त्वचा को नोंचना
  • स्टाइलिंग, मेकअप या कपड़ों से अपनी खामियों को छिपाने का प्रयास करना
  • लगातार दूसरों के साथ अपनी तुलना करना
  • अक्सर दूसरों से अपने रूप-रंग के बारे में बार-बार पूछना
  • सामाजिक स्थितियों से बचना

कैसे करें बचाव 

  • खुद से प्यार करें और नेगेटिव सोच से दूर रहें।
  • अन्य से तुलना करने से बचें।
  • अपने आप में अच्छाई ढूंढे।
  • अपनी पसंद की चीजें करें।
  • दोस्तों के साथ समय बिताएं।
  • किसी साइकोलॉजिकल थेरेपिस्ट से भी सलाह लें
  • कुछ नया सीखने की कोशिश करें।
  • अपने आप को बिजी रखें।

ये भी पढ़ें-  Monsoon Health Alert: बारिश के बाद इन 5 बीमारियों का खतरा, थोड़े अलर्ट रह दे सकते हैं मात

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो