फंगल इन्फेक्शन क्या है? जानें लक्षण और राहत पाने के 5 घरेलू नुस्खे!
Fungal Infection Home Remedies: कई लोगों को स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होती हैं और इसी में एक फंगल इंफेक्शन भी है। खासकर, बारिश के दिनों में होती है, लेकिन कई बार गर्मियों में भी हो जाती है। यह इंफेक्शन तब होता है, जब फंगस स्किन के किसी भाग पर अटैक करती है और आपको त्वचा पर जलन, खुजली और रेडनेस महसूस होती है।
क्या है फंगल इन्फेक्शन ?
फंगल इन्फेक्शन एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है जो बैक्टीरिया की तरह वायरस और बैक्टीरिया के विपरीत कई प्रकार के फंगस के कारण होती है। ये फंगस नॉर्मली त्वचा, नाखून, बाल, मुंह के आसपास के भागों, शरीर के निजी अंगों और नाक में पाए जा सकते हैं।
फंगल इन्फेक्शन के सामान्य लक्षण
जलन या खुजली- संक्रमण के स्थान पर त्वचा में जलन या खुजली का अनुभव हो सकता है।
रंग बदलाव- त्वचा या नाखूनों का रंग बदल सकता है, जैसे कि सफेद, पीला, या हरा होना।
चकत्ते या छाले- फंगल संक्रमण के क्षेत्र पर चकत्ते या छाले हो सकते हैं।
स्मेल: कुछ समय तक फंगल संक्रमण के कारण इररेगुलर स्मेल को महसूस कर सकते हैं।
फंगल इन्फेक्शन का उपचार करने के लिए आमतौर पर एंटीफंगल क्रीम, लोशन, या दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके अलावा आप फंगल इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के लिए कुछ नेचुरल घरेलू उपाय अपना सकते हैं, जो खुजली और अन्य लक्षणों को कम कर सकते हैं..
नीम
नीम में एंटीफंगल गुण होते हैं जो फंगल संक्रमण को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर फंगल संक्रमण वाले एरिया पर लगाएं।
लहसुन
लहसुन में भी एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। एक लहसुन का दाना नमक के साथ पीसकर बने हुए पेस्ट को फंगल संक्रमण वाले एरिया पर लगाएं।
दही
दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो फंगल संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकते हैं। फंगल संक्रमण जहां पर हो रहा है वहां पर थोड़ा दही लगाएं और 15-20 मिनट बाद वॉश कर लें।
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर में एंटीफंगल गुण होते हैं। एक टीस्पून एप्पल साइडर विनेगर को एक कप पानी में मिलाकर फंगल संक्रमण वाले भाग पर लगाएं, इससे भी आराम मिलता है।
तुलसी
तुलसी के पत्तों का रस निकालकर फंगल संक्रमण वाले भाग पर लगाएं। तुलसी में एंटीफंगल गुण होते हैं जो संक्रमण को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।
इन घरेलू उपायों को रेगुलर यूज करके आपको फंगल इन्फेक्शन से राहत मिल सकती है। लेकिन अगर संक्रमण समय-समय पर बढ़ता जा रहा है तो डॉक्टर से सलाह करें।
ये भी पढ़ें- बचपन में जंक फूड तो जवानी में भूलने की बीमारी
ये भी पढ़ें- गर्मियों में वोमिटिंग की समस्या से बचाते हैं ये 5 घरेलू नुस्खे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।