whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदे होते हैं ये जिम इक्विपमेंट, रिसर्च में सामने आया चौंकाने वाला सच

एक हालिया रिसर्च में खुलासा हुआ है कि जिम के कुछ इक्विपमेंट टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदे होते हैं। इन इक्विपमेंट पर बहुत सारे बैक्टीरिया पाए गए हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। आइए जानते हैं...
07:05 PM Oct 23, 2024 IST | Ashutosh Ojha
टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदे होते हैं ये जिम इक्विपमेंट  रिसर्च में सामने आया चौंकाने वाला सच
GYM

हाल की एक स्टडी में यह पाया गया है कि जिम में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट पर हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं। ये बैक्टीरिया जिम जाने वालों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकते हैं। जब हम जिम जाते हैं और इक्विपमेंट का उपयोग करते हैं, तो हमारे पसीने और अन्य bodily fluids के कारण बैक्टीरिया उन पर जमा हो जाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम जिम में स्वच्छता का ध्यान रखें।

Advertisement

GYM

रिसर्च में सामने आया चौंकाने वाला सच

फिटरेटेड के रीसर्चर ने 27 जिम मशीनों के सैंपल लिए और हर मशीन पर एक वर्ग इंच में एक मिलियन से अधिक बैक्टीरिया पाए। यह अध्ययन बताता है कि जिम में इक्विपमेंट पर कितनी मात्रा में बैक्टीरिया होते हैं। एक वर्ग इंच में एक मिलियन बैक्टीरिया होने का मतलब है कि इक्विपमेंट बेहद गंदे हो सकते हैं।

Advertisement

GYM

Advertisement

जिम में कौनसा बैक्टीरिया सबसे ज्यादा पाया जाता है

बता दें कि रिसर्च में ग्राम-पॉजिटिव कोकी नामक बैक्टीरिया का पता चला है, जो त्वचा में इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। ये बैक्टीरिया स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हो सकते हैं।

toilet seat

टॉयलेट सीट से ज्यादा बैक्टीरिया

जी हां रिसर्च में फ्री वेट्स पर टॉयलेट सीट से 362 गुना अधिक बैक्टीरिया पाए गए। ट्रेडमिल्स पर एक सार्वजनिक बाथरूम के नल से 74 गुना अधिक बैक्टीरिया हैं। इसलिए हमें जिम इक्विपमेंट का उपयोग करने से पहले इन्हें अच्छी तरह साफ करना चाहिए।

GYM

जिम इक्विपमेंट पर कहां से आते हैं बेक्टीरिया

जिम इक्विपमेंट पर बैक्टीरिया इसलिए पनपते हैं क्योंकि ये कई लोगों द्वारा उपयोग किए जाते हैं। जब कई लोग एक ही इक्विपमेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो उनके पसीने और अन्य bodily fluids के कारण बैक्टीरिया जमा होते हैं। इसलिए, जिम इक्विपमेंट की स्वच्छता बहुत जरूरी है।

GYM

वर्कआउट करने के बाद जिम इक्विपमेंट को कैसे साफ किया जाए

हालांकि कई जिम डिसइंफेक्टेंट वाइप्स उपलब्ध कराते हैं, लेकिन लोग अक्सर अपने वर्कआउट से पहले और बाद में इक्विपमेंट को साफ करना भूल जाते हैं। डिसइंफेक्टेंट वाइप्स का उपयोग करके हम इक्विपमेंट को साफ कर सकते हैं।

GYM

जिम में इंफेक्शन से कैसे बचा जाए

मशीनों को साफ करना, जिम में स्वच्छता बनाए रखना, चेहरे को छूने से बचना, हाथों को अच्छे से धोना, इन सलाहों का पालन करके हम बैक्टीरिया के संपर्क में आने की संभावना को कम कर सकते हैं। खासकर, चेहरे को छूने से बचना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे बैक्टीरिया हमारे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।

वर्कआउट करने के बाद क्या करना चाहिए

वर्कआउट करने के बाद जिम के कपड़े तुरंत बदलने की भी सलाह दी जाती है। जिम के कपड़े पसीने और बैक्टीरिया से भरे होते हैं। इन्हें पहनकर घर जाने से हम बैक्टीरिया को अपने घर में ला सकते हैं। इसलिए, वर्कआउट के बाद तुरंत कपड़े बदलना एक अच्छी आदत है।

Disclaimer

यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों से प्राप्त की गई है। News 24 इसका कोई दावा नहीं करता है। इसका मतलब है कि यह जानकारी किसी विशेष व्यक्ति की राय नहीं है, बल्कि यह एक रिसर्च और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: नारियल के अंदर कहां से आता है पानी? जानकर हो जाएंगे हैरान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो