whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Ayushman Bharat से जुड़े हर सवाल का जवाब, कैसे बुजुर्गों के लिए फायदेमंद है योजना?

Ayushman Bharat Yojana Scheme: केंद्रिय कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब से हर वर्ग के 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत होगा। इससे पहले तक इस योजना में सभी वर्ग के लोग शामिल नहीं थे। इस फैसले से सरकार बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही है।
11:20 AM Sep 12, 2024 IST | Namrata Mohanty
ayushman bharat से जुड़े हर सवाल का जवाब  कैसे बुजुर्गों के लिए फायदेमंद है योजना
Ayushman Bharat Yojana Scheme

Ayushman Bharat Yojana Scheme: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा है। इस योजना के तहत मध्यम वर्गीय लोगों के इलाज और अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष एक-एक परिवार को 5 लाख रुपये का कवर दिया जाता है। हाल ही में, कैबिनेट ने 70 साल या उससे ज्यादा की उम्र वाले सभी वर्ग के लोगों को आयुष्मान भारत स्कीम में शामिल करने का ऐलान किया है। इस योजना के अंतर्गत 70 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

कब किया गया ऐलान?

केंद्र सरकार ने बुधवार को इस बड़े ऐलान के साथ बुजुर्गों की सहायता के लिए सहायक कदम उठाते हुए 70 साल व उससे अधिक के सभी वर्ग के बुजुर्गों का 5 लाख तक फ्री इलाज का बीमा देने की घोषणा की है। यह बीमा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दिया जाएगा।

70 साल से ऊपर के लोगों के लिए बड़ा फैसला

सरकार ने ऐलान करते हुए साफ कर दिया है कि बुजुर्ग किसी भी वर्ग का क्यों न हो, उसे इस स्कीम का कवर जरूर मिलेगा। सभी 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले सकेंगे। जो लोग पहले से भी आरोग्य योजना का लाभ ले रहे हैं, उनका भी कवर टॉप-अप होगा। बुजुर्गों को योजना का लाभ लेने के लिए एक कार्ड दिया जाएगा। साथ ही इस कवर में सिर्फ वह खुद शामिल होंगे। परिवार का कोई अन्य सदस्य इसका लाभ नहीं ले सकेगा। सरकार ने यह भी कहा, कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपने किसी भी इलाज के चलते किसी और पर निर्भर नहीं रहेंगे।

कैसे बनेगा यह कार्ड?

कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको फोन पर प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। लॉगिन के लिए फोन नंबर मांगा जाएग, वो भरकर लॉगिन करें।। इसके बाद आपको देखना होगा कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। अब मोबाइल नंबर डालकर सब्मिट बटन क्लिक करें। आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्क्रीन पर आपको राज्यों का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको उसमें से एक शहर चुनकर फिर से अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद मांगी गई अन्य जानकारियों को भरकर सब्मिट कर दें। कार्ड बनवाने के लिए pmjay.gov.in की वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी दस्तावेज हैं:- आधार कार्ड, पर्मानेंट एड्रेस प्रूफ, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो। ध्यान रहें,  आपकी पात्रता होने के बाद ही कार्ड अप्लाई होगा।

आप टोल-फ्री नंबर द्वारा भी इस योजना का फायदा उठा सकते है। इसके लिए इस टोल-फ्री नंबर-14555 पर कॉल कर सकते हैं। आवेदन के लिए आप पात्र अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर अपने दस्तावेज दिखा कर आवेदन डाल सकते हैं। आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे:- आधार कार्ड, पर्मानेंट एड्रेस प्रूफ, राशन कार्ड और एक एक्टिव मोबाइल नंबर।

इस कार्ड से किन बीमारियों का इलाज हो सकता है?

इस कार्ड की मदद से लोग कई गंभीर बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं, जैसे: कैंसर, मोतियाबिंद, डेंगू, चिकनगुनिया आदि।

ये भी पढ़ें-  रोज सुबह खाली पेट खा लें 2 भीगे अखरोट, दूर हो जाएंगी ये 7 समस्याएं 

अन्य योजनाओं का लाभ उठाने वाले क्या करें?

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जो 70 वर्ष से अधिक की आयु वाले लोग जो पहले से किसी योजना जैसे CGHS, ECHS और CAPF का लाभ ले रहे हैं, वे अपनी मर्जी के हिसाब से अपनी सहुलियतों को चुन सकते हैं। वे चाहे तो अपनी चालू योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं या फिर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जो बुजुर्ग किसी प्राइवेट बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं, वे भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

Ayushman Bharat Yojana Scheme

Ayushman Bharat Yojana Scheme

लोकसभा चुनाव के समय किया था वादा

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के समय अपने घोषणापत्र में भी वादा किया था कि वह आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करेंगे, जिसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग और 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग शामिल थे।

ये भी पढ़ें- एक दिन में ही उखाड़ दिए 23 दांत, 12 नए दिए लगा; फिर शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो