whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पित्त नली कैंसर से Game of Thrones के एक्टर का निधन, जानें इस बीमारी के लक्षण

Ian Gelder Death Reason: ब्रिटिश अभिनेता, जिन्होंने गेम्स ऑफ थ्रोन्स में लैनिस्टर की भूमिका निभाई थी, उनका कैंसर की बीमारी से निधन हो गया है। उन्हें पिछले दिसंबर में पित्त नली के कैंसर (Bile Duct Cancer) का पता चला था। आइए जान लेते हैं क्या है ये कैंसर और इसके शुरुआती लक्षण कैसे दिखते हैं..  
10:05 AM May 08, 2024 IST | Deepti Sharma
पित्त नली कैंसर से game of thrones के एक्टर का निधन  जानें इस बीमारी के लक्षण
पित्त नली के कैंसर के लक्षण Image Credit: Freepik

Ian Gelder Death Reason: गेम्स ऑफ थ्रोन्स में लैनिस्टर की भूमिका निभाने वाले वेटेरन ब्रिटिश एक्टर इयान गेल्डर (Ian Gelder) का निधन हो गया है। उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इस खबर के आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इयान करीब 5 महीनों से इस कैंसर से पीड़ित थे।

कैंसर से जंग लड़ते हुए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता इयान गेल्डर पित्त नली के कैंसर से पीड़ित थे। आखिर ये बाइल डक्ट कैंसर यानी की पित्त नली कैंसर क्या है और ये कैसे होता है, साथ ही इसके लक्षण और संकेत क्या हैं, आइए जानें पूरी जानकारी..

पित्त नली का कैंसर क्या है?

पित्त नली का कैंसर पित्त नली की सेल्स में शुरू होता है। कैंसरग्रस्त ट्यूमर कैंसर सेल्स का एक समूह है, जो विकसित हो सकता है और आस-पास के टिश्यू को खत्म कर सकता है। यह शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकता है और इसे मेटास्टेसिस कहा जाता है।

पित्त नली का कैंसर दुर्लभ है। यह पित्त नलिकाएं छोटी नलिकाओं का एक नेटवर्क है जो लिवर और गॉल ब्लैडर को छोटी आंत से जोड़ती हैं। वे पित्त ले जाते हैं, एक तरल पदार्थ जो आंतों में फैट को तोड़ने में मदद करता है। पित्त लिवर में बनता है, लेकिन गॉल ब्लैडर में स्टोर होता है।

पित्त नली के कैंसर का खतरा किसे है?

  • हेपेटाइटिस बी या सी से संक्रमण
  • मोटापा
  • परिवार की हिस्ट्री
  • क्रोनिक अल्सरेटिव कोलाइटिस
  • लिवर संक्रमण
  • पित्त नली में सिस्ट
  • सिरोसिस

पित्त नली के कैंसर के लक्षण 

  • पीली आंखें और त्वचा (पीलिया)
  • त्वचा में खुजली
  • पेट दर्द
  • बिना वजह वजन कम होना
  • खाने का मन न होना
  • बुखार आना

ये भी पढ़ें- Covishield बनाने वाली कंपनी का बड़ा फैसला  

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो