whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

न दवाई, न सर्जरी; क्या सिर्फ पानी से ठीक हो सकती है पथरी? जुग जुग जियो एक्टर के दावे पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

How to Remove Kidney Stone: किडनी में पथरी की समस्या आजकल काफी आम हो गई है। इसी बीच जुग जुग जियो एक्टर ने दावा किया है कि सिर्फ पानी की मदद से किडनी स्टोन से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की इस पर क्या राय है?
10:23 AM Dec 06, 2024 IST | Sakshi Pandey
न दवाई  न सर्जरी  क्या सिर्फ पानी से ठीक हो सकती है पथरी  जुग जुग जियो एक्टर के दावे पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

How to Remove Kidney Stone: किडनी में स्टोन की बीमारी आजकल काफी आम हो गई है। खासकर अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण कई लोगों की किडनी में पथरी पनपने लगती है। जुग-जुग जियो एक्टर मनमीत सिंह ने भी स्टोन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। मनमीत सिंह ने बताया कि उनकी किडनी में हर तीसरे महीने स्टोन की समस्या देखने को मिलती थी। मनमीत सिंह ने कहा कि मुझे हर तीन महीने में किडनी स्टोन का सामना करना पड़ता था। मैं बहुत ज्यादा दर्द में था। मेरा लेजर ट्रीटमेंट हुआ, लेकिन बाद में डॉक्टर ने कुछ ऐसा बताया, जिससे मुझे स्टोन से छुटकारा मिल गया।

Advertisement

7 साल तक पिया 1-2 लीटर पानी

मनमीत सिंह का कहना है कि डॉक्टर के बताए हुए नुस्खे को मैंने सात साल कर फॉलो किया। मैं रोज सुबह ढेर सारा पानी पीता था। कम से कम 1-2 लीटर पानी रोज सुबह खाली पेट पीता था, जिससे पेशाब बिल्कुल पारदर्शी हो। मैंने 7 साल तक इस एडवाइस को फॉलो किया और मुझे काफी हद तक आराम मिल गया था। मगर मैंने जैसे ही पानी पीना बंद किया मेरी किडनी में फिर से स्टोन पनपने लगा। तो आइए जानते हैं कि मनमीत सिंह के दावे में किसनी सच्चाई है? क्या सचमुच पानी की मदद से स्टोन से छुटकारा पाया जा सकता है?

यह भी पढ़ें- इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर किडनी स्टोन तक…रोज इस जूस का एक गिलास पीने से मिलेंगे ये 5 लाजवाब फायदे

Advertisement

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर सिद्धार्थ लखानी का कहना है कि आप जितना ज्यादा पानी पीते हैं आपकी पेशाब उतनी ज्यादा साफ होती है। इसका मतलब है कि आपकी पेशाब में कैल्शियम और अन्य मिनरल्स कम हो जाएंगे। इससे स्टोन के पनपने की संभावना भी घट जाती है। कम पानी पीने से आप डिहाइड्रेशन का शिकार होते हैं और पेशाब में एसिडिक चीजों की मात्रा बढ़ जाती है। इससे स्टोन के कण जन्म लेते हैं।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manmeet Singh (@manmeet4you)

किडनी स्टोन के लक्षण

किडनी में स्टोन के लक्षणों की बात करें तो इससे पेशाब करने में दिक्कत आती है और कई बार पेशाब में खून भी निकलने लगता है। ऐसे में डॉक्टर किडनी स्टोन को पिघलाने की प्रक्रिया बताते हैं। हालांकि अगर दर्द ज्यादा हो और पथरी काफी बड़ी हो जाए, तो सर्जरी करवाना ही एकमात्र विकल्प बचता है।

पानी की जगह सोडा पी सकते हैं?

डॉक्टर लखानी के अनुसार पथरी की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए मरीज को रोज सुबह ढाई से तीन लीटर पानी पीना चाहिए। यह पानी किसी भी तरह का हो सकता है। ऐसे में कई लोगों का सवाल है कि क्या नॉर्मल पानी की जगह सोडा पिया जा सकता है। डॉक्टर के मुताबिक डार्क सोडा और रूट बीयर जैसी चीजों को अवॉयड करना ही बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें- Gallstone Problem: गॉलस्टोन्स बचने के लिए फॉलो करें ये डाइट, हेल्थ में होगे कमाल के सुधार  

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो