whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्‍या कम बोलने वालों को मच्‍छर ज्‍यादा काटते हैं? वो लोग जो हैं मच्‍छरों के प्‍यारे

Mosquito Bite: आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा ही काटते हैं, शायद आप भी उनमें से एक होंगे। ऐसा क्यों होता है कि चाहे जितनी भीड़ हो, मच्छर इन पर ही अटैक करते रहते हैं?
07:51 PM Aug 26, 2024 IST | News24 हिंदी
क्‍या कम बोलने वालों को मच्‍छर ज्‍यादा काटते हैं  वो लोग जो हैं मच्‍छरों के प्‍यारे
इन लोगों को क्यों काटते हैं इतने मच्छर?

Mosquito Bites These People More: इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है। हर कोने में आपको मच्छरों का झुंड मिल जाएगा। आपने कभी गौर किया है कि मच्छर चाहे कम हों या ज्यादा, कुछ इंसानों को ज्यादा काटते हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे ये लोग मैग्नेट की तरह मच्छरों को अपनी तरफ खींच रहे हैं। जानिए कौन होते हैं ये लोग और क्या है इसका कारण।

Advertisement

इन लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर

O+ ब्लड ग्रुप वाले लोग

जिन लोगों का ब्लड ग्रुप O+ होता है, मच्छर इन लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं, क्योंकि इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों का मेटाबॉलिज्म रेट काफी हाई होता है। साथ ही, मच्छरों को अपनी ग्रोथ के लिए भी इस खून की जरूरत पड़ती है।

कार्बनडाइऑक्साइड की खूशबू

मच्छर रात को सोते समय ज्यादा काटते हैं क्योंकि इस वक्त इंसान सबसे ज्यादा मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड रिलीज करते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड की गंध तेजी से मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसके अलावा, मच्छर लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड और अमोनिया से भी अट्रैक्ट होते हैं।

Advertisement

डार्क कलर

लोग ज्यादा गहरे रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं, जैसे काला, नीला और ज्यादा गहरा नीला, मच्छर अक्सर उन लोगों की तरफ खिंचे चले जाते हैं।

Advertisement

कम बोलने वाले लोग

जो लोग कम बोलते हैं और शांत रहते हैं, उन्हें भी ज्यादा मच्छर काटते हैं क्योंकि चुप रहने के वजह से वे भी ज्यादा मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड रिलीज करते हैं।

बॉडी स्मैल

मच्छर शरीर की ओर महक के चलते भी आकर्षित होते हैं। जिन लोगों को ज्यादा बॉडी स्मेल की समस्या होती हैं या फिर ऐसे लोग भी जो ज्यादा परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे लोगों को भी ज्यादा मच्छर काट सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Cryptic Pregnancy: सावधान! प्रेग्नेंट होने के बाद भी बेबी बंप का दिखाई न देना है खतरे का संकेत, जानें कैसे

मच्छरों से सेफ्टी के लिए क्या करें?

पूरी बाजू के कपड़े पहनें- फुल स्लीव के कपड़े पहनने से मच्छरों के काटने से बचा जा सकता है, खासकर जब आप किसी खुले स्थान जैसे पार्क में हों या बाहर कहीं भी।

पानी न भरने दें- बरसात का मौसम चल रहा है, इन दिनों जलभराव की समस्या रहती है। इसलिए अपने आसपास खाली बरतन, डिब्बों या गमलों में पानी न भरने दें। यदि भरा है, तो तुरंत उसे खाली कर दें।

कूलर की सफाई- अगर आपके घर में कूलर है, तो समय-समय पर कूलर की सफाई करें। इसका पानी बदलते रहें और इसमें दवा डालकर पानी को सुरक्षित कर लें, ताकि मच्छर इनमें पनप न पाएं।

मॉस्क्योटो रेपिलेंट क्रीम्स- बाजार में ऐसी कई क्रीम्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप लगाकर बाहर जा सकते हैं। कोशिश करें कि खुद से कोई क्रीम खरीदने की बजाय डॉक्टर की सलाह पर क्रीम का यूज करें।

Mosquito Bite these people

Mosquito Bite these people

मच्छर काट लें तो क्या करें?

किसी कारणवश मच्छर काट भी लें तो अब कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे:-

इम्यूनिटी का ख्याल रखें- इसके लिए हरी सब्जियां,फल,नट्स और बीजों को खाएं। सबसे जरूरी जो भी खाएं साफ-सफाई के साथ पकाया हुआ और धोया हुआ खाएं।

हर्बल टी पिएं- इसे आप घर पर बना सकते हैं। इसमें अदरक, काली मिर्च, लौंग, दालचीनी और तुलसी के पत्ते मिलाकर अच्छे से उबालें और लगातार कुछ दिनों तक रोज 1 कप पिएं।

ये भी पढ़ें- Skin Cancer: कैंसर का संकेत भी है चेहरे पर लाल धब्बे होना! जानें बचाव के तरीके

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो