Multiple Organ Failure क्या है? ये 8 संकेत भूलकर भी न करें इग्नोर
Multiple Organ Failure Symptoms: मल्टीपल ऑर्गन फेलियर (Multiple Organ Failure) एक गंभीर और खतरनाक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति के शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं। यह संक्रामक बीमारियों, घाव या गंभीर ट्रॉमा के कारण होता है।
क्या होता है मल्टीपल ऑर्गन फेलियर?
मल्टीपल ऑर्गन फेलियर एक ऐसी समस्या है, जिसकी वजह से शरीर के कुछ अंगों का एक साथ काम करना बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति में संक्रमण या चोट के कारण आई सूजन की वजह से दो या दो से ज्यादा अंग काम करना बंद करते हैं। इसे मेडिकल की भाषा में मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम (Multiple Organ Dysfunction Syndrome) बोला जाता है।
मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का कारण
दिल की बीमारी
हार्ट अटैक, दिल की बीमारी या हार्ट फेलियर इसका कारण बन सकती हैं।
ज्यादा ब्लड प्रेशर होना
हाई ब्लड प्रेशर या ज्यादा अंगों की कमजोरी हो सकती है, जिससे मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो सकता है।
डायबिटीज
डायबिटीज के दौरान ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल करने में कमी होने के कारण, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जो मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का कारण बन सकता है।
अस्थमा की समस्या
जब अंगों को भरपूर ऑक्सीजन नहीं मिलती है, तो इससे कमजोरी होती है और फिर मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का कारण बन सकता है।
अधिक वजन और अनहेल्दी डाइट
ज्यादा वजन अन्य बीमारियों को बढ़ा सकता है और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के खतरे को बढ़ा सकता है।
किडनी की बीमारी
किडनी की बीमारी भी मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का कारण बन सकती है। यह ब्लड प्रेशर और वायरल इंफेक्शन के लिए भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर हो सकता है।
सिरोसिस की समस्या
यह लिवर की बीमारी होती है, जिससे अन्य अंगों के काम करने में कमजोरी हो सकती है और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का कारण बन सकती है।
मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के संकेत
- ज्यादा थकान होना
- कमजोरी और थकान
- तेज बुखार
- सांस की समस्या होना
- अनियमित दिल की धड़कन
- यूरिन या पेट की समस्याएं
- ब्लड सर्कुलेशन सही से न होना
- मांसपेशियों में दर्द
इन लक्षणों के साथ-साथ अगर किसी के दिल, किडनी या आधे से ज्यादा अंगों के काम करने में कमी हो, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। इस स्थिति में, शरीर के महत्वपूर्ण अंग जैसे कि दिल, फेफड़े, किडनी, लिवर और ब्रेन आमतौर पर प्रभावित होते हैं।
ये भी पढ़ें- शतावरी ही नहीं, इन 4 हर्ब्स को भी डाइट में शामिल करें महिलाएं
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।