whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए साल पर इन 7 रेजोल्यूशन से बेहतर होगी मेंटल हेल्थ, सेहत भी होगी बेहतर

New Year 2025: गतवर्ष में मेंटल हेल्थ को लेकर काफी चर्चाएं हुई हैं। मानसिक स्वास्थ्य एक्टिव टॉपिक रहा, जिस पर रिसर्च, डिबेट से लेकर कई सेमिनार हुए थे। आजकल स्ट्रेस और तनाव इतना बढ़ गया है कि इसे मैनेज करने के लिए नए साल पर कुछ हेल्दी रेजोल्यूशन जरूर लें।
11:28 AM Jan 01, 2025 IST | Namrata Mohanty
नए साल पर इन 7 रेजोल्यूशन से बेहतर होगी मेंटल हेल्थ  सेहत भी होगी बेहतर
Photo Credit-Freepik

New Year 2025: मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है जितना कि फिजिकल हेल्थ। पिछले साल मेंटल हेल्थ एक हॉट टॉपिक रहा है, जिसके बारे में खूब बातें हुई हैं। हर साल लोग नए साल पर कुछ अच्छे रेजोल्यूशन लेते हैं, तो क्यों न इस साल अपनी मानसिक सेहत का ख्याल रखने के लिए ऐसे रेजोल्यूशन लें, जो आपकी मेंटल हेल्थ में सुधार कर सकें।

Advertisement

मेंटल हेल्थ क्यों जरूरी?

कई मेडिकल रिपोर्ट्स बताती हैं कि हर साल मेंटल हेल्थ को लेकर इश्यूज बढ़ते जा रहे हैं, इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि लोग कम उम्र में तनाव और स्ट्रेस में रहने लगे हैं। लोग नींद पूरी नहीं करते हैं, जो एक और कारण है मेंटल हेल्थ का प्रभावित होने का।

ये भी पढ़ें- स्वामी रामदेव ने बताए इस सब्जी के फायदे

Advertisement

इस साल ये 7 रेजोल्यूशन आपकी मेंटल हेल्थ को इंप्रूव करेंगे

1. नियमित व्यायाम जरूरी

Advertisement

हर किसी के लिए शारीरिक गतिविधि न केवल शरीर को फिट रखती है, बल्कि मानसिक स्थिति को भी बेहतर बनाती है। रोज कम से कम 30 मिनट की हल्की-फुल्की एक्सरसाइज, योग या वॉक तनाव को कम करने में मदद कर सकती है।

2. माइंडफुलनेस प्रेक्टिस

माइंडफुलनेस प्रेक्टिस, ऐसी मेंटल हैबिट है, जो निर्णय लेने और दिमागी क्षमता को मजबूती देती है। इसमें आपको अपने विचारों के बारे में जानने की जरूरत होती है। अच्छे विचारों से ब्रेन में गुड हार्मोन्स रिलीज होते हैं, जिससे तनाव कम होता है।

mental health

photo credit-freepik

3. नींद पर ध्यान दें

मेंटल हेल्थ के लिए पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता वाली नींद जरूरी है। यह हमारी मानसिक स्थिति को सकारात्मक रखने में मदद करती है। इसलिए रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेने की कोशिश करें, ताकि शरीर और मस्तिष्क को सही तरीके से आराम मिल सके।

4. स्वस्थ आहार का सेवन करें

संतुलित और पौष्टिक आहार हमारी मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खाने का सीधा प्रभाव हमारे ब्रेन पर पड़ता है, इसलिए ताजे फल, सब्जियां, नट्स, और साबुत अनाज को अपनी डाइट में शामिल करें।

5. रिश्तों को सुधारें

मेंटल हेल्थ के लिए मजबूत सोशल रिलेशनशिप भी अच्छे होने जरूरी हैं। दोस्तों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के प्रयास करें। फोन कॉल या फैमिली डिनर डेट कुछ सिंपल तरीके हैं, जो रिश्तों को मज़बूत कर सकते हैं और भावनाओं में अच्छे परिवर्तन करते हैं।

6. एक्सपर्ट की मदद लें

अगर आप लगातार उदासी, चिंता या प्रेशर जैसी भावनाओं से जूझ रहे हैं तो मेंटल हेल्थ पर पेशेवर से मदद लेना एक अच्छा स्टेप है। थेरेपी या काउंसलिंग आपकी भावनाओं का पता लगाने और उनसे निपटने की रणनीति विकसित करने के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करती है।

7. स्क्रीन टाइम को कम करें

ज्यादा फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज करना सही नहीं है। सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल भी हमारे दिमाग को टेंशन में डालता है। फोन की जगह किताबें, अखबार या फिर किसी और कामों में अपना मन लगाएं।

ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो