whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिलाओं के लिए ब्रा पहनना कितना जरूरी, क्या न पहनने से हो सकते हैं नुकसान? जानिए सब कुछ

Side Effects Of Not Wearing A Bra: अगर आप भी ज्यादातर बिना ब्रा के रहती हैं, तो इसके कई नुकसान हो सकते हैं। ऐसे में आज आपको ब्रा न पहनने के कुछ नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।
09:40 PM Jun 11, 2024 IST | Deepti Sharma
महिलाओं के लिए ब्रा पहनना कितना जरूरी  क्या न पहनने से हो सकते हैं नुकसान  जानिए सब कुछ

Side Effects Of Not Wearing A Bra: अक्सर आपने देखा होगा कि कई महिलाएं बिना ब्रा के रह लेती हैं। कुछ तो दिनभर पहनने के बाद निकाल कर रख देती हैं। ताकि आराम और हल्का महसूस कर सकें। क्योंकि पूरे दिन पहनकर रखना काफी अनकंफर्टेबल फील होता है, लेकिन कई महिलाओं को नहीं पता है कि ऐसा करना नुकसान कर सकता है। क्योंकि ऐसा करना  बिल्कुल सही नहीं है। अगर आपको पंसद नहीं है पहनकर सोना तो आप रात सोने से पहले  निकालकर सो सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको इसके साइड इफेक्ट जान लेने चाहिए।

Advertisement

ये हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स

ब्रेस्ट में दर्द होना 

अगर आप कुछ समय ब्रा पहनकर रहती हैं और बाद बिना ब्रा के रहती हैं, तो इससे आपके ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है।

ब्रेस्ट की मसल्स में तनाव महसूस होना 

जब आप लंबे टाइम ब्रा नहीं वियर करती हैं, तो गर्दन से लेकर कमर के साथ-साथ कंधे की मसल्स में तनाव महसूस हो सकता है।

Advertisement

ब्रेस्ट थुल-थुले से लगना 

जिन महिलाओं की ब्रेस्ट हैवी होती है और बिना ब्रा के रहती हैं, तो इससे ब्रेस्ट थुलथुले से लगने लगते हैं।

कॉन्फिडेंस की कमी

जब आप बिना ब्रा के घर से बाहर निकलती हैं, तो इसकी वजह ले आप में कॉन्फिडेंस की कमी आ सकती है।

Advertisement

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

ब्रा वियर करने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है. क्योंकि इससे lymph flow में रुकावट आती है। हालांकि यह सही नहीं है. एक स्टडी के अनुसार, ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का कोई खतरा नहीं होता है।

ये भी पढ़ें-  शुगर फ्री प्रोडक्ट्स सेहत के लिए कितने खतरनाक! पढ़ें स्टडी

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो