whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Processed Foods भी है सेहत के लिए वरदान! डाइटिशियन ने गिनवाए फायदे

Processed Foods Study: प्रोसेस्ड फूड्स की बात आती है तो लोग हमेशा इसे कैंसर, मोटापे और सेहत के लिए हानिकारक कहकर खराब भोजन बता देते हैं। पर क्या सच में प्रोसेस्ड फूड सेहत के लिए हानिकारक है? जानिए डाइटिशियन की राय।
03:35 PM Aug 29, 2024 IST | News24 हिंदी
processed foods भी है सेहत के लिए वरदान  डाइटिशियन ने गिनवाए फायदे
Processed Foods

Processed Foods Study: भोजन सेहतमंद खाया जाना चाहिए जो शरीर को लाभ पहुंचाए, लेकिन आज के समय में लोगों को सेहतमंद से ज्यादा जल्दी तैयार हो जाने वाला भोजन खाना पसंद होता है। शायद इसलिए क्योंकि लोगों के पास समय कम होता है, जिससे वे सेहतमंद भोजन खुद तैयार कर सकें। प्रोसेस्ड फूड्स को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट और लोगों में ये बात प्रचलित है कि इस प्रकार का भोजन शरीर को सिर्फ बीमार करता है। यह भोजन कैंसर कारक है, इससे इंसान में मोटापे की समस्या होती है तथा कई गंभीर बीमारियां होती हैं। पर क्या यह धारणा सही है? इस डाइटिशियन ने बदला प्रोसेस्ड फूड का स्वरूप।

कौन है डाइटिशियन और क्या है इसकी राय

जेसिका विल्सन कैलिफोर्निया की एक मशहूर डाइटिशियन हैं जिन्होंने प्रोसेस्ड फूड को लेकर लोगों में धारणा बदलने के लिए एक चैलेंज लिया था। इस चैलेंज के अनुसार डाइटिशियन ने पूरे एक महीने के लिए सामान्य भोजन का त्याग कर, अपनी दिनभर की डाइट में सिर्फ प्रोसेस्ड फूड को शामिल किया। वे नाश्ते से लेकर रात्रि भोजन में भी सिर्फ प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन करती थी।

ये भी पढ़ें- Hair Mask vs Conditioner: आज ही छोड़ देंगे हेयर कंडीशनर, अगर जान लेंगे हेयर मास्क के फायदे

क्यों बदली डाइटिशियन की राय?

विल्सन के मुताबिक प्रोसेस्ड फूड्स को कैसे, कब और इनमें क्या खाना है, ये सब कुछ आप पर निर्भर करता है। उन्होंने महसूस किया कि वे इन दिनों इस भोजन के माध्यम से ज्यादा कैलोरी सेवन कर लेती हैं, जिससे उन्हें कम भूख लगती थी और ज्यादा समय तक खाया हुआ महसूस करती थीं। ऐसे भोजन से वे पूरे दिन एनर्जेटिक रहती थीं और ज्यादा काम कर पाती थी।

Processed Foods

Processed Foods

कैसा भोजन करती थी विल्सन?

डाइटिशियन बताती हैं कि उनकी फूड लिस्ट में कई प्रकार के अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड, जिनमें पहले से पकाए हुए, जमे हुए और टेकअवे भोजन के साथ ऐसे फूड्स शामिल थे जिनमें पांच से ज्यादा प्रोसेस्ड फूड आइटम हैं। उन्होंने ओट्स का दूध, प्रोसेस्ड ग्रेनोला तथा टोफू भी खाया था जो कि उनके लिए फायदेमंद था। विल्सन ने अपनी पसंद के हॉट डॉग भी खाए।

क्या है विल्सन की राय?

विल्सन ने कहा कि हमें इस भोजन को लेकर अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। अगर हम इस भोजन को हानिकारक बताते हैं, तो यह गलत होगा। यह भोजन सिर्फ हानिकारक नहीं है, हमें लोगों तक यह बात भी जरूर फैलानी चाहिए कि इन फूड्स के सेवन से शरीर को लाभ भी मिलेंगे।

और क्या कहा

डाइटिशियन का कहना है कि जरूरी नहीं है कि इसे सही बताने का मतलब है कि इस भोजन का कोई नुकसान नहीं है। ये दोनों बातें पूरी तरह से सत्य हैं कि प्रोसेस्ड खाना कुछ मायनों में सेहतमंद और कई मायनों में हानिकारक दोनों ही हो सकता है। बात सिर्फ यह है कि सभी प्रकार के प्रोसेस्ड फूड हानिकारक नहीं हैं, आप किस प्रकार का प्रोसेस्ड फूड खाते हैं और उसमें क्या गुण हैं, इस पर गौर करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- 9-1 Rule बदल देगा आपकी लाइफ, Fit रहने के लिए पड़ोसी भी लेंगे Tips

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो