Receipt को छूने की न करें गलती, कैंसर, दिल से लेकर शुगर जैसी बीमारी का खतरा!
Receipt Touching Side Effects: ऑनलाइन शॉपिंग करें या ऑफलाइन, उसके साथ एक चीज जरूर लेते हैं जिसे पे स्लिप, रसीद, रिसिप्ट या बिल भी कहा जाता है। एक छोटा सा पेपर जिसमें लिए गए सामान की लिस्ट और उसकी कीमत लिखी हुई होती है। रेस्टोरेंट में खाना खाने जाएं या कपड़े खरीदने जाएं या फिर कोई अन्य सामान खरीदने के लिए दुकान जाएं तो दुकानदार हाथ में रिसिप्ट थमा देता है, जिसके नुकसान के बारे में न जानते हुए हम उस रिसिप्ट को ले लेते हैं, लेकिन अगर इसके नुकसान आप भी जान लेंगे तो सपने में भी इसे छूने की कोशिश नहीं करेंगे।
Receipt से जानलेवा बीमारी का खतरा!
कई स्टडी में खुलासा हो चुका है कि रिसिप्ट को हाथ से छूने पर जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। प्रिंट किया हुआ स्लिप या बिल जिसे रिसिप्ट कहा जाता है। अगर कोई दे तो इसे छू नहीं क्योंकि कई स्टडीज के अनुसार इसमें थर्मल रिसिप्ट पेपर (BPA and BPS in Thermal Paper) जैसे केमिकल्स होते हैं और हाथ से छूने पर शरीर में प्रवेश करते हैं, जिससे कई बीमारियां हो सकती हैं।
रिसिप्ट से हार्मोन्स पर असर
रिसिप्ट में मौजूद केमिकल्स शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इससे हार्मोन्स पर असर पड़ता है। रिप्रोडक्टिव सिस्टम के लिए भी इसके केमिकल नुकसानदायक होते हैं। इतना ही नहीं, मोटापे, शुगर, दिल की बीमारी की वजह भी रिसिप्ट में मौजूद बीपीए और बीपीएस केमिकल बन सकते हैं। स्टडी में देखा जा चुका है कि रिसिप्ट से ब्रेस्ट कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर का भी खतरा हो सकता है।
BPA और BPS केमिकल कितना खतरनाक?
दरअसल, रिसिप्ट पेपर में बिस्फेनॉल ए या बिस्फेनॉल बी की कोटिंग होती है। दोनों ही केमिकल हीट-एक्टिवेटेड प्रिंटिंग प्रोसेस के साथ होते हैं जिसका बुरा प्रभाव व्यक्ति की सेहत पर पड़ सकता है। ये ही वजह है कि सिर्फ छून से ही केमिकल का दुष्प्रभाव शरीर में देखने को मिल सकता है। केमिकल्स अगर शरीर में प्रवेश कर लेते हैं तो सेहत खराब हो सकती है। खासतौर पर बच्चे और गर्भवती महिलाओं के लिए ये केमिकल खतरनाक हो सकता है। BPA और BPS केमिकल से बचने के लिए सही है कि रिसिप्ट को हाथों से टच न करें।
ये भी पढ़ें- ठंड और प्रदूषण का हो रहा है दिल पर ‘डबल अटैक’, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके
Receipt न छुएं तो क्या करें?
- रिसिप्ट को ईमेल या फोन नंबर पर लें।
- जरूरी ना हो तो पर रसीद को न लें।
- रिसिप्ट को लेने से पहले दस्ताने पहन लें।
- रसीद छूने के बाद अच्छे से हाथों को धो लें।
- रसीद को छूना पड़ रहा है तो प्रिंट साइड से टच न करें।
- रसीद को जेब या पर्स में भी रखने की गलती न करें।
ये भी पढ़ें- गलत UPI पते पर भेज दिए पैसे? 5 तरीके से मिलेंगे वापस!