whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या कैंसर को चौथी और आखिरी स्टेज पर हराना संभव? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट

Fourth Stage of Cancer : कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोग डर जाते हैं। कहा जाता है कि अगर कोई शख्स कैंसर की चौथी स्टेज में है तो उसका बचना संभव नहीं है। हालांकि कुछ एक्सपर्ट इसे सही नहीं मानते। उनका कहना है कि मरीज कैंसर की चौथी स्टेज को भी हरा सकता है।
04:23 PM Apr 23, 2024 IST | Rajesh Bharti
क्या कैंसर को चौथी और आखिरी स्टेज पर हराना संभव  क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
कैंसर का सही इलाज जरूरी है

Fourth Stage of Cancer : कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है। कैंसर को भी हराया जा सकता है। हालांकि जब बात कैंसर को हराने की होती है तो कहा जाता है कि कैंसर की चार में से पहली तीन अवस्था तक ही मरीज सही हो सकता है। चौथी स्टेज में आने के बाद मरीज नहीं बच पाता। हालांकि कुछ मामलों में चौथी स्टेज में भी कैंसर को हराया जा सकता है। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि कैंसर शरीर के किसी हिस्से में हैं और यह कितना फैला है।

Advertisement

क्या है कैंसर

कैंसर किसी सेल के असामान्य तरीके से बढ़ने की बीमारी है। आमतौर पर हमारे शरीर की सेल्स कंट्रोल्ड तरीके से बढ़ती हैं और डीवाइड होती हैं। जब सामान्य सेल्स को नुकसान पहुंचता है, तो वे मर जाती हैं और उनकी जगह हेल्दी से्ल्स ले लेती हैं। कैंसर में सेल्स के विकास को कंट्रोल करने वाले संकेत ठीक से काम नहीं करते हैं। कैंसर की सेल्स बढ़ती रहती हैं और जब कई गुना बढ़ जाती हैं तो ये कैंसर में बदल जाती हैं।

Cancer

कैंसर का सही इलाज जरूरी है

Advertisement

चार स्टेज होती हैं कैंसर की

कैंसर की मुख्यत: 4 स्टेज होती हैं। जानें, इनके क्या मतलब हैं:
पहली और दूसरी स्टेज : इसे अर्ली स्टेज भी कहते हैं। इसमें टेस्ट से पता चल जाता है कि मरीज को कैंसर है या नहीं। दरअसल, कैंसर की कोशिकाएं दूसरी कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैं। और अगर दूसरी कोशिकाओं तक पहुंच भी जाती हैं तो उनकी गति बहुत तेज नहीं होती।
तीसरी स्टेज : इसे इंटरमीडिएट स्टेज कहते हैं। जब मरीज इस स्टेज में आ जाता है तो उसे कैंसर वाली जगह पर बहुत तेज दर्द होता है। साथ ही उसका वजन भी तेजी से कम होता जाता है। इसमें कैंसर की कोशिकाएं बहुत तेजी से फैलती हैं और आसपास की कोशिकाओं को भी अपनी चपेट में ले लेती हैं। जहां कैंसर होता है, वहां ट्यूमर बन चुका होता है और यह बहुत बड़ा हो चुका होता है।
चौथी स्टेज : यह कैंसर की आखिरी अवस्था होती है। इसमें कैंसर काफी फैल चुका होता है और मरीज के ठीक होने की संभावना बहुत कम होती है। यह आस-पास के लिम्फ नोड्स में भी फैलता है। हालांकि अगर मरीज का इलाज सही तरीके से हो कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है या फिर खत्म भी किया जा सकता है।

Advertisement

एक्सपर्ट केयर की जरूरत

डॉक्टर्स के मुताबिक कैंसर की चौथी स्टेज में एक्सपर्ट केयर की बहुत जरूरत होती है। इस स्टेज में मरीज का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर शरीर के किस हिस्से में हैं, मरीज की बात की हेल्थ कैसी है और इलाज के दौरान कैंसर को कोशिकाएं किस प्रकार से रिएक्ट करती हैं। चौथी स्टेज में इलाज इस प्रकार हो सकता है:

  • कैंसर की नई कोशिकाओं को बढ़ने से रोकना या उनकी गति को कम कर देना।
  • मरीज के लक्षणों को कम करना।
  • जो भी लक्षण हैं, उन्हें कम करना।
  • लाइफ क्वॉलिटी को बढ़ना।

यह भी पढ़ें : तेजी से बूढ़ी हो रही नई पीढ़ी, कैंसर का भी खतरा बढ़ा; रिसर्च ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

चौथी स्टेज में ये हैं इलाज के तरीके

  • कीमोथेरेपी
  • रेडिएशन थेरेपी
  • सर्जरी
  • इम्यूनोथेरेपी
  • टार्गेटेड थेरेपी

Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो