whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चिलचिलाती धूप से सिरदर्द, डिहाइड्रेशन, सनबर्न से बचाव कैसे करें?

Effective Summer Health Tips: गर्मी से आपको थकावट और सुस्ती सी महसूस हो सकती है। इसके साथ ही तेज धूप से स्किन को भी नुकसान होता है। इसलिए गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए किन-किन बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, आइए जान लेते हैं।
09:04 AM May 20, 2024 IST | Deepti Sharma
चिलचिलाती धूप से सिरदर्द  डिहाइड्रेशन  सनबर्न से बचाव कैसे करें
गर्मी से बचने के उपाय Image Credit: Freepik

Effective Summer Health Tips: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी में बाहर निकलना काफी मुश्किलभरा लगता है। इस बढ़ती गर्मी की वजह से कमजोरी, थकान और सुस्ती महसूस होने लगती है। कई बार गर्मी और ह्यूमिडिटी की वजह से चक्कर और वोमिटिंग जैसा महसूस होने लगता है।

Advertisement

इसके साथ ही तेज धूप की वजह हीट वेव यानी की लू लगना, सिरदर्द, डिहाइड्रेशन, सनबर्न और टैन जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। गर्मियों के मौसम में हेल्दी रहने के लिए कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे गर्मियों में लू लगने जैसी परेशानी से आपका बचाव हो सकता है। आइए चिलचिलाती धूप से बचाव के लिए नीचे दिए गए टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं..

क्या करें

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

Advertisement

बाहर निकलने से पहले हमेशा SPF 30 या उससे ज्यादा सनस्क्रीन लगाएं। यह आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से बचाएगा।

Advertisement

ढीले और हल्के कपड़े पहनें

हल्के रंग के ढीले-ढाले और कॉटन जैसे हल्के-फुल्के कपड़े पहनें, जिससे सांस लेने में आसानी से बचें। इससे आपकी त्वचा को हवा मिलती रहेगी और पसीना आसानी से सूख जाएगा।

कैप और सनग्लासेस पहनें

चौड़ी ब्रिम वाली हैट पहनें ताकि आपके चेहरे और गर्दन को धूप से बचाव मिल सके। यूवी प्रोटेक्शन वाले सनग्लासेस पहनें ताकि आपकी आंखें सेफ रहें।

हाइड्रेटेड रहें

पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। यह शरीर को ठंडा रखने और डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करेगा। नारियल पानी, नींबू पानी शरबत, बेल का जूस पीते रहें।

छाया का सहारा लें

जब भी पॉसिबल हो, छाया में रहें। बाहर जाते समय कोशिश करें कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच धूप में न निकलें क्योंकि इस समय सूर्य की किरणें सबसे तेज होती हैं।

क्या नहीं करें

अत्यधिक समय धूप में न बिताएं

बिना किसी सेफ्टी के लंबे समय तक धूप में रहने से बचें। यह सनबर्न और हीट स्ट्रोक का कारण बन सकता है। इसलिए कोशिश करें कि बाहर कम ही जाएं और कोई ऐसा काम न करें, जिसमें ज्यादा देर तक धूप में रहना पड़े।

गहरे रंग के कपड़े न पहनें

गहरे रंग के कपड़े अधिक गर्मी को आकर्षित करते हैं, जिससे आपको अधिक गर्मी महसूस हो सकती है। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनें।

डिहाइड्रेटिंग ड्रिंक्स का सेवन न करें

कैफीन और अल्कोहल जैसे पेय पदार्थों का ज्यादा सेवन न करें, क्योंकि ये आपके शरीर को डिहाइड्रेशन कर सकते हैं और आप लूज मोशन का शिकार हो सकते हैं।

अन्य स्किन प्रोटेक्शन की अनदेखी न करें

सिर्फ सनस्क्रीन लगाने से ही सब कुछ नहीं हो जाता। फुल स्लीव्स के कपड़े, हैट और सनग्लासेस का यूज भी जरूरी है। इससे धूप से बचाव होता है।

धूप में हेवी एक्सरसाइज न करें

ज्यादा गर्मी में हेवी एक्सरसाइज करने से बचें। इससे हीट स्ट्रोक और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप चिलचिलाती धूप से बच सकते हैं और अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आयरन की कमी को दूर करने में मददगार हैं 5 तरह के ड्रिंक्स

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो