whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेल्दी समझकर खा रहे हैं ये 7 Ultra Processed Foods, तो कर दें अभी बंद

Ultra Processed Foods: अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स को अक्सर साइलेंट किलर माना जाता है क्योंकि उनमें बहुत ज्यादा मात्रा में चीनी, अनहेल्दी फैट और आर्टिफिशियल रंग जैसे एडिटिव्स होते हैं।
07:10 AM Jul 10, 2024 IST | Deepti Sharma
हेल्दी समझकर खा रहे हैं ये 7 ultra processed foods  तो कर दें अभी बंद
Image Credit: Freepik

Ultra Processed Foods: अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स जिन्हें आप बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। अक्सर ये सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। हेल्थ पर नेगेटिव असर डाल सकते हैं। क्योंकि इनमें मौजूद अक्सर उच्च मात्रा में चीनी, अनहेल्दी फैट, नमक और प्रिजर्वेटिव, रंग और टेस्ट जैसे आर्टिफिशियल एडिटिव्स होते हैं।

Advertisement

अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स को खाने से मोटापे, डायबिटीज और दिल की बीमारी में योगदान करते हैं। ज्यादा चीनी और अनहेल्दी फैट इंसुलिन प्रतिरोध और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ा सकते हैं, जिससे मेटाबॉलिक सिंड्रोम और दिल से जुड़ी समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। ज्यादा नमक हाई बीपी और किडनी की समस्याओं का कारण बन सकती है। आर्टिफिशियल एडिटिव्स कैंसर सहित कई स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा, फाइबर की कमी पाचन स्वास्थ्य को खराब कर सकती है।

आप इन फूड्स न खाकर इनकी बजाय ये हेल्दी ऑप्शन हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, आइए जानें..

Advertisement

मीठे ड्रिंक्स

सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स और मीठे फलों के रस में ज्यादा चीनी की मात्रा अधिक होती है, जो मोटापे, डायबिटीज और दिल की बीमारी को बढ़ा सकती है।

Advertisement

पैकेज्ड स्नैक्स

चिप्स, क्रैकर्स और अन्य स्नैक अक्सर अनहेल्दी फैट, नमक और आर्टिफिशियल टेस्ट से भरे होते हैं।

इंस्टेंट नूडल्स

ये बनाने में आसान होते हैं, लेकिन इनमें आमतौर पर सोडियम, अनहेल्दी फैट होता है।

प्रोसेस्ड मीट

सॉसेज, हॉट डॉग और डेली मीट में सोडियम, प्रिजर्वेटिव और अनहेल्दी फैट मौजूद होता है, जिससे दिल की बीमारी और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

बेक्ड सामान

कुकीज, केक, पेस्ट्री और अन्य कमर्शियल बेक्ड सामान में आमतौर पर चीनी, अनहेल्दी फैट और आर्टिफिशियल सामग्री अधिक होती है।

नाश्ते के अनाज

कई व्यावसायिक रूप से उपलब्ध अनाज में ज्यादा शुगर की मात्रा अधिक और फाइबर की मात्रा कम होती है, जिससे वे दिन की हेल्दी शुरुआत के लिए खराब ऑप्शन बन जाते हैं।

फ्लेवर्ड दही

दही हेल्दी होती है, लेकिन फ्लेवर्ड दही में अक्सर अधिक मात्रा में चीनी और आर्टिफिशियल टेस्ट होते हैं, जिससे उनके हेल्थ बेनिफिट्स नष्ट हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- खरबूजे के बीजों के ये फायदे नहीं जानते होंगे आप, इन बीमारियों को रखता है दूर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो