whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viagra Side Effect : मर्दाना ताकत बढ़ाने के नाम पर 200 लोगों की गई जान

Erection pills: रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में 45 महिलाएं शामिल थीं। ये दवाएं ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने में भी काम आती हैं। मरने वालों में सबसे ज्यादा लोग 60 साल की उम्र के थे। इसी तरह 50 मामलों में हार्ट को ब्लड पहुंचाने वाली धमनी में रुकावट की बात सामने आई है।
08:35 PM Mar 18, 2024 IST | Amit Kasana
viagra side effect   मर्दाना ताकत बढ़ाने के नाम पर 200 लोगों की गई जान

Erection pills: मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवाएं जैसे Viagra और Cialis जानलेवा साबित हो सकती हैं। डेली मेल की एक खबर के अनुसार साल 1998 से अब तक करीब 200 लोगों की मौत का इन गोलियों से कहीं न कहीं  लिंक पाया गया है। मरने वालों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन अमेरिका स्वास्थ्य विभाग पर नजर रखने वाली एजेंसियों को इस बारे में पता है।

Advertisement

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों में ये गोलियां आसानी से उपलब्ध हैं। आप इन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं। मेडिकल एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (MHRA) की 2441 पन्नों की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। यह रिपोर्ट मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवा Cialis संबंधित है। वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो ये दवाएं सुरक्षित हैं, जो मौत हुईं उन केस में मरने वाले को दिल की बीमारी संबंधी शिकायतें थी।

Advertisement

बताया गया मौत का कारण

डेली मेल की खबर के अनुसार अधिकांश मामलों में मौत का तत्कालीन कारण दिल या दिमाग संबंधी परेशानी बताया गया। लेकिन इसके पीछे लगातार मर्दाना ताकत खाने वाली दवाएं रहीं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि की MHRA मौत के कारणों का इन दवाओं से सीधा संबंध इसलिए भी नहीं जोड़ पाया चूंकि ऐसा होने पर इन दवाओं को देशभर से वापस मंगाना पड़ता या फिर उस पर चेतावनी प्रकाशित करनी पड़ती।

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिना दवा के High BP को कंट्रोल करने के 5 घरेलू नुस्खे

मरने वाले अधिकांश 60 साल के थे

रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में 45 महिलाएं शामिल थीं। जबकि इन दवाओं को लेने से उन्हें पुरुषों के मुकाबले कम फायदा होता है। यह दवाएं ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने में भी काम आती हैं। मरने वालों में सबसे ज्यादा लोग 60 साल की उम्र के थे। इसी तरह 50 मामलों में हार्ट को ब्लड पहुंचाने वाली धमनी में रुकावट की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें: पुलिस की वर्दी को कलंकित करने वाले DSP किरण नाथ कौन? जो रेप के आरोप में गिरफ्तार

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो