Viagra Side Effect : मर्दाना ताकत बढ़ाने के नाम पर 200 लोगों की गई जान
Erection pills: मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवाएं जैसे Viagra और Cialis जानलेवा साबित हो सकती हैं। डेली मेल की एक खबर के अनुसार साल 1998 से अब तक करीब 200 लोगों की मौत का इन गोलियों से कहीं न कहीं लिंक पाया गया है। मरने वालों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन अमेरिका स्वास्थ्य विभाग पर नजर रखने वाली एजेंसियों को इस बारे में पता है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों में ये गोलियां आसानी से उपलब्ध हैं। आप इन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं। मेडिकल एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (MHRA) की 2441 पन्नों की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। यह रिपोर्ट मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवा Cialis संबंधित है। वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो ये दवाएं सुरक्षित हैं, जो मौत हुईं उन केस में मरने वाले को दिल की बीमारी संबंधी शिकायतें थी।
बताया गया मौत का कारण
डेली मेल की खबर के अनुसार अधिकांश मामलों में मौत का तत्कालीन कारण दिल या दिमाग संबंधी परेशानी बताया गया। लेकिन इसके पीछे लगातार मर्दाना ताकत खाने वाली दवाएं रहीं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि की MHRA मौत के कारणों का इन दवाओं से सीधा संबंध इसलिए भी नहीं जोड़ पाया चूंकि ऐसा होने पर इन दवाओं को देशभर से वापस मंगाना पड़ता या फिर उस पर चेतावनी प्रकाशित करनी पड़ती।
ये भी पढ़ें- बिना दवा के High BP को कंट्रोल करने के 5 घरेलू नुस्खे
मरने वाले अधिकांश 60 साल के थे
रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में 45 महिलाएं शामिल थीं। जबकि इन दवाओं को लेने से उन्हें पुरुषों के मुकाबले कम फायदा होता है। यह दवाएं ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने में भी काम आती हैं। मरने वालों में सबसे ज्यादा लोग 60 साल की उम्र के थे। इसी तरह 50 मामलों में हार्ट को ब्लड पहुंचाने वाली धमनी में रुकावट की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें: पुलिस की वर्दी को कलंकित करने वाले DSP किरण नाथ कौन? जो रेप के आरोप में गिरफ्तार