whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Wearing Caps While Sleeping: सर्दियों में रात को टोपी पहनकर सोना सही या नहीं? जानें नुकसान

Wearing Caps While Sleeping: सर्दियों के सीजन में लोग सिर पर हवा न लगे, इसलिए टोपी पहनते हैं। इससे सिर और कान दोनों ढके रहते हैं। मगर क्या आप रात को सोते समय भी टोपी पहनते हैं? अगर हां, तो एक बार इसके नुकसान जान लीजिए।
01:42 PM Dec 21, 2024 IST | Namrata Mohanty
wearing caps while sleeping  सर्दियों में रात को टोपी पहनकर सोना सही या नहीं  जानें नुकसान
photo credit-meta ai

Wearing Caps While Sleeping: विंटर सीजन में लोग गर्म कपड़े पहनते हैं ताकि ठंडी हवाओं से बच सकें। ऊनी कपड़े आपके शरीर को गर्म रखते हैं। हालांकि, मौसम ठंडा है, तो लोग गर्म कपड़े पहनेंगे, मगर क्या रात के समय भी इन्हें पहनकर सोना चाहिए? आपने अक्सर देखा होगा लोग बड़े-बूढ़ों और बच्चों को रात के समय मंकीकैप पहनाकर सुलाते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिहाज से बिल्कुल सही नहीं है। अगर आप ऐसा कुछ करते हैं, तो इसके साइड-इफेक्ट्स भी जान लीजिए।

Advertisement

Cap पहनकर सोना कितना खतरनाक?

रात की नींद सबसे जरूरी होती है, इस समय की नींद को आरामदायक और शांत वातावरण की जरूरत होती है, ताकि पर्याप्त घंटे सो सकें। ऐसे में अगर आप अपने सिर को टोपी के सहारे ढक कर सोते हैं, आपका शरीर एक प्रकार की उलझन में फंसा रहेगा, जिससे नींद में बाधा उत्पन्न होगी।

टोपी पहनकर सोने के नुकसान

1. हैट-हेड सिंड्रोम- अगर आप टोपी को बहुत कसकर पहनते हैं, तो इससे सिर की त्वचा पर दबाव पड़ता है, जिससे सिर में दर्द या असहजता हो सकती है।

Advertisement

2. पसीना- रात को टोपी पहनकर सोने से से सिर में पसीना आ सकता है, जो असहज हो सकता है, नींद को बाधित कर सकता है और स्किन पर संक्रमण का कारण बन सकता है।

Advertisement

3. बालों में जकड़न- अगर टोपी बहुत देर तक पहनकर सोते हैं, तो यह बालों और उनकी जड़ों को दबा सकती है, जिससे बाल टूटने, रूखे या कमजोर हो सकते हैं।

Wearing Caps While Sleeping

photo credit-meta ai

4. BP हाई- अगर आप रात के समय में टोपी पहनकर सोते हैं, तो इससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।

5. हार्ट हेल्थ- रात को सोते समय टोपी पहने रहने से दिल के रोगों का रिस्क बढ़ सकता है।

अच्छी नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स

  1. रूम टेम्परेचर 18-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रखें।
  2. रूम में अंधेरा रखें, इससे नींद की क्वालिटी अच्छी होती है।
  3. सोने से पहले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल न करें।
  4. अच्छी नींद के लिए सही गद्दा और तकिया भी जरूरी।
  5. सोने से पहले कॉफी या चाय का सेवन करने से बचें।

ये भी पढ़ें- Vitamin B12 की कमी से बालों पर दिखते हैं ये संकेत

ये भी पढ़ें: Vitamin B12 की कमी से मिलेगा छुटकारा!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो