whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूकंप के तगड़े झटकों से दहशत में हिमाचल; 3 बार आया Earthquake, घरों से बाहर दौड़े लोग

Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की धरती आज सुबह भूकंप के झटकों से दहल गई। मंडी शहर के एक के बाद एक 3 बार भूकंप आया। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम रही, लेकिन लगातार 3 बार झटके लगने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
08:16 AM Dec 07, 2024 IST | Khushbu Goyal
भूकंप के तगड़े झटकों से दहशत में हिमाचल  3 बार आया earthquake  घरों से बाहर दौड़े लोग
प्रतीकात्मक तस्वीर

Earthquake Occured in Himachal Pradesh: भूकंप के जोरदार झटकों से आज अलसुबह हिमाचल प्रदेश में दहशत फैल गई। भूकंप मंडी शहर में आया और एक के बाद एक 3 बार जोरदार झटके लगे। हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई, लेकिन अलसुबह करीब ढाई बजे आए इस भूकंप से लोग डर गए। परिवार-बच्चों के साथ लोग घर से बाहर बैठे रहे। सुबह तक लोग सड़कों पर ही रहे।

Advertisement

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर की गहराई में मिला है। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन क्योंकि हिमाचल का मंडी जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील शहरों वाले जोन 5 में आता है, इसलिए यहां के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। छोटे-छोटे भूकंप किसी बड़े भूकंप के आने की आहट हो सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

कैलिफोर्निया में आया था 7 तीव्रता वाला भूकंप

बता दें कि बीते दिन अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में 7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इस भूकंप का केंद्र कैलिफोर्निया के फर्नडेल शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर मिला था। भूकंप का केंद्र पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में समुद्र के अंदर 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में मिला था। वहीं भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोगों के दरवाजे-खिड़कियां हिल गए। घरों की दीवारों और सड़कों में दरारें आ गईं।

इमारतों की नींवें हिल गईं, जिनके अब कभी भी ढहने का खतरा मंडरा है। भूकंप की तीव्रता 7 होने का पता चलते ही यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने समुद्र में सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी गई थी। समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कह दिया गया था, लेकिन दिन खत्म होते-होते सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई। सरकार ने फिर भी लोगों को भूकंप के खतरे से सतर्क रहने की सलाह दी है।

टोंगा में भी आया था भूकंप

बता दें कि शुक्रवार 6 दिसंबर को टोंगा (Tonga) देश में भी जोरदार भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। भूकंप टोंगा के फेंगाले’ओंगा (Fangale’ounga) से 16 किलोमीटर दूर नॉर्थर्न नॉर्थवेस्ट जोन में आया था। भारतीय समयानुसार दोपहर के 3 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey) ने टोंगा में आए भूकंप की पुष्टि की। हालांकि टोंगा में इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सर्वविदित है कि टोंगा में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो