भूकंप के तगड़े झटकों से दहशत में हिमाचल; 3 बार आया Earthquake, घरों से बाहर दौड़े लोग
Earthquake Occured in Himachal Pradesh: भूकंप के जोरदार झटकों से आज अलसुबह हिमाचल प्रदेश में दहशत फैल गई। भूकंप मंडी शहर में आया और एक के बाद एक 3 बार जोरदार झटके लगे। हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई, लेकिन अलसुबह करीब ढाई बजे आए इस भूकंप से लोग डर गए। परिवार-बच्चों के साथ लोग घर से बाहर बैठे रहे। सुबह तक लोग सड़कों पर ही रहे।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर की गहराई में मिला है। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन क्योंकि हिमाचल का मंडी जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील शहरों वाले जोन 5 में आता है, इसलिए यहां के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। छोटे-छोटे भूकंप किसी बड़े भूकंप के आने की आहट हो सकते हैं।
EQ of M: 3.3, On: 07/12/2024 02:26:15 IST, Lat: 31.41 N, Long: 76.88 E, Depth: 5 Km, Location: Mandi, Himachal Pradesh.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/OTvFAilbNJ— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 6, 2024
कैलिफोर्निया में आया था 7 तीव्रता वाला भूकंप
बता दें कि बीते दिन अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में 7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इस भूकंप का केंद्र कैलिफोर्निया के फर्नडेल शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर मिला था। भूकंप का केंद्र पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में समुद्र के अंदर 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में मिला था। वहीं भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोगों के दरवाजे-खिड़कियां हिल गए। घरों की दीवारों और सड़कों में दरारें आ गईं।
इमारतों की नींवें हिल गईं, जिनके अब कभी भी ढहने का खतरा मंडरा है। भूकंप की तीव्रता 7 होने का पता चलते ही यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने समुद्र में सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी गई थी। समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कह दिया गया था, लेकिन दिन खत्म होते-होते सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई। सरकार ने फिर भी लोगों को भूकंप के खतरे से सतर्क रहने की सलाह दी है।
Shocking Footage of California's 7.0 Mega Quake Captured on Cam!
Mother Earth just showed off her raw power with a 7.0 shaker in Cali, and folks, it's all on camera! From swimming pools doing the wave to dogs sensing the rumble before humans, this earthquake video is the talk of… pic.twitter.com/j2hHVBj7JL
— 𝕏VN (@xveritasnow) December 5, 2024
टोंगा में भी आया था भूकंप
बता दें कि शुक्रवार 6 दिसंबर को टोंगा (Tonga) देश में भी जोरदार भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। भूकंप टोंगा के फेंगाले’ओंगा (Fangale’ounga) से 16 किलोमीटर दूर नॉर्थर्न नॉर्थवेस्ट जोन में आया था। भारतीय समयानुसार दोपहर के 3 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey) ने टोंगा में आए भूकंप की पुष्टि की। हालांकि टोंगा में इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सर्वविदित है कि टोंगा में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
On 2024-12-06, at 10:28:38 (UTC), there was an earthquake around 16 km NNW of Fangale’ounga, Tonga. The depth of the hypocenter is about 44.0km, and the magnitude of the earthquake is estimated to be about 5.1.https://t.co/UOcelAMyLs pic.twitter.com/2jBDSqosMD
— World EQ Locator (@WorldEQLocator) December 6, 2024