whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Keratpur-Manali Expressway बनते ही 126 KM तक की दूरी कम, 13 घंटे तक घटेगा वक्त

Himachal Pradesh Keratpur-Manali Expressway: हिमाचल प्रदेश घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। 68 सुरंगों वाले 85 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है, जिसके बाद किसी भी मौसम में हिमाचल प्रदेश का रुख किया जा सकेगा।
03:09 PM Dec 28, 2024 IST | Sakshi Pandey
keratpur manali expressway बनते ही 126 km तक की दूरी कम  13 घंटे तक घटेगा वक्त

Himachal Pradesh Keratpur-Manali Expressway: देश भर में कई हाईवे और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे भारत को एक धागे में बांधा जा रहा है। केंद्र सरकार ने इसे भारतमाला परियोजना का नाम दिया है। इस परियोजना के तहत हिमाचल प्रदेश में भी खूबसूरत एक्सप्रेसवे बनने वाला है, जो पहाड़ों के नीचे से होकर गुजरेगा। 85 किलोमीटर के इस एक्सप्रेसवे को अमली जामा पहनाने के लिए 68 सुरंगें बनाई जा रही हैं।

Advertisement

क्यों पड़ी जरूरत?

दरअसल हिमाचल प्रदेश में कई खूबसूरत हिल स्टेशन्स मौजूद हैं। मगर बरसात के मौसम में जहां पहाड़ों पर जाना खतरे से खाली नहीं है, वहीं सर्दियों में हिमाचल की ज्यादातर जगहों पर भीषण बर्फबारी होती है। इससे मनाली, शिमला समेत कई जगहों पर आवागमन ठप हो जाता है। ऐसे में नया एक्सप्रेसवे न सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से बेहतर होगा बल्कि बर्फबारी में भी हिल स्टेशन्स का रास्ता खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें- Top 5 Expressways बने तो 17 राज्यों में आसान होगा सफर, जानें एक-दूसरे से कैसे जुड़ेंगे?

Advertisement

4 लेन का हाईवे

यह नया एक्सप्रेसवे हिमाचल प्रदेश में पठानकोट-मंडी, कालका-शिमला, शिमला-मटौर, कीरतपुर-मनाली और पिंजौर-नालागढ़ को जोड़ेगा। 85 किलोमीटर का यह 4 लेन हाईवे पूरी तरह से अंडरग्राउंड होगा। इसके लिए पहाड़ों के नीचे 68 सुरंगे बनाई जाएंगी। बता दें कि 41 किलोमीटर के कीरतपुर-मनाली हाईवे के लिए ही 28 सुरंगें खोदी जाएंगी।

Advertisement

NHAI ने लिया फैसला

पिछले साल बारिश के दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी आपदा देखने को मिली थी। कीरतपुर, मनाली, कुल्लू और मंडी हाईवे पर तेज बारिश और तूफान में भयंकर तबाही मचाई थी। इसे ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सुरंग बनाने का फैसला किया है।

13 घंटे कम लगेगा समय

यह एक्सप्रेसवे बनने के बाद 126 किलोमीटर तक की दूरी कम हो जाएगी। इससे 13 घंटे का समय कम लगेगा। खबरों की मानें तो यहां 11 टनल्स का काम पूरा हो चुका है। वहीं 27 सुरंगों पर काम चल रहा है। सभी 68 सुरंगें बनने के बाद लोग किसी भी मौसम में हिमाचल प्रदेश की सैर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली समेत 3 राज्यों और 5 शहरों को जोड़ेगा ये नया एक्सप्रेसवे, जानें लिस्ट में किस-किस का नाम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो