कांग्रेस को हिमाचल में बड़ा झटका! 6 बागी विधायकों ने जॉइन की भाजपा, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम?
Himachal Congress Rebel MLA Update: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच आज कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के 6 बागी विधायकों ने भाजपा जॉइन कर ली है। उनके साथ प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
दिल्ली में JP नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में यह जॉइनिंग हुई। हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ दिल्ली में बीती शाम कांग्रेस के बागी और निर्दलीय विधायकों ने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी जॉइनिंग प्रोग्राम में मौजूद रहे।
6 Congress suspended MLAs from #HimachalPradesh to join BJP today at @BJP4India HQ in Delhi.
3 independent MLAs will also join who resigned yesterday from the Himachal assembly.— Arun Dhanta(CNN-News18) (@DhantaNews) March 23, 2024
भाजपा जॉइन करने वाले विधायक
कांग्रेस के 6 बागी विधायक, जिन्होंने आज भाजपा जॉइन की, उनमें हमीरपुर के सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से विधायक रवि ठाकुर, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो और गगरेट से विधायक चैतन्य शर्मा शामिल हैं।
भाजपा जॉइन करने वाले निर्दलीय विधायकों में नालागढ़ से विधायक KL ठाकुर, देहरा से विधायक होशियार सिंह और हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा शामिल हैं। तीनों निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को ही विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मीटिंग करके अपनी बात भी रखी थी।
#WATCH | Six rebel MLAs of Himachal Pradesh- Sudhir Sharma, Ravi Thakur, Inder Dutt Lakhanpal, Devendra Bhutto, and Chaitanya Sharma, join BJP in the presence of Himachal Pradesh BJP President Rajiv Bindal and Union Minister Anurag Thakur. pic.twitter.com/0M00WeYJXL
— ANI (@ANI) March 23, 2024
हिमाचल प्रदेश में उप-चुनाव की हो चुकी घोषणा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान 7वें और आखिरी चरण में होंगे। चुनाव आयोग ने उन 6 विधानसभा क्षेत्रों में भी उप-चुनाव की घोषणा की है, जहां के कांग्रेस विधायक अयोग्य करार दिए गए हैं। 3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद 3 विधानसभा क्षेत्रों में भी उप-चुनाव होने हैं, जिनकी घोषणा चुनाव आयोग कभी भी कर सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य ठहराए थे कांग्रेस विधायक
बता दें कि 28 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करके बगावती तेवर अपनाने वाले कांग्रेस 6 विधायकों को हिमाचल विधानसभा स्पीकर ने अयोग्य करार दिया था। इन विधायकों ने अयोग्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन गत 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। 6 मई तक हिमाचल में उप-चुनाव कराने पर भी रोक लगा दी।