whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

अगस्त महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, मार्क कर लें कैलेंडर, जल्द से जल्द निपटा लें जरूरी काम

Bank Holidays In August: पूरे देश में अगस्त महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। त्यौहारों के साथ साप्ताहिक छुट्टियों की वजह से अवकाश की संख्या बढ़ गई है। इसलिए कस्टमर अपना काम जल्द से जल्द निपटा लें।
09:26 AM Jul 28, 2024 IST | News24 हिंदी
अगस्त महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक  मार्क कर लें कैलेंडर  जल्द से जल्द निपटा लें जरूरी काम
अगस्त 2024 में बैंक अवकाश

Bank Holidays in August: बैंक से अब हर रोज का नाता है। कुछ न कुछ काम रहता ही है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि किन तारीखों को बैंक खुला रहेगा। अगस्त महीने में छुट्टियों की बड़ी संख्या है। ऐसे में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर दी है।

ये भी पढ़ेंः सावन में इस दिन बन रहा है 3 शुभ योग का महासंयोग, महिलाओं के लिए हरी चूड़ियां पहनना रहेगा शुभ!

रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस

अगस्त महीने में हिंदू त्यौहारों की शुरुआत होती है। इसी महीने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि आप जल्द से जल्द अपना काम निपटा लें। इससे आपके समय की बचत होगी और फालतू की चिंताओं से भी आपको निजात मिलेगी। त्यौहारों के अलावा बैंक 4 संडे और 2 सैटरडे को भी बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः ओला-उबर से भी कम दाम में हवाई सफर! इन शहरों के बीच फ्लाइट के दाम पर नहीं कर पाएंगे यकीन

अगस्त में किन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

  • 3 अगस्त को केर पूजा है। इस दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
  •  4 अगस्त को रविवार है। पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 अगस्त को हरियाली तीज है। इस दिन हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 अगस्त को सिक्किम में तेंदोंग ल्हो रम फात का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन गंगटोक में छुट्टी रहेगी।
  • 10 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है। इस दिन भी पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 11 अगस्त को रविवार है।
  • 13 अगस्त को पैट्रियाट डे है। इस दिन इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। इस दिन भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 अगस्त को रविवार है।
  • 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और लखनऊ सहित कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 अगस्त को श्री नारायणा गुरु जयंती है। इस दिन कोच्चि और तिरूवनंतपुरम् में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है। इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 अगस्त को रविवार है। इस दिन भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 अगस्त को जन्माष्टमी है। इस दिन भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त महीने में त्यौहारों और छुट्टियों के चलते बैंकों के कार्य दिवस कम हैं। हालांकि कस्टमर एटीएम, यूपीआई और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सभी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो