whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

65 स्पेशल ट्रेनें और 1.5 लाख सीटें; दिवाली-छठ पूजा पर सफर करने वालों की होगी मौज

65 Special Trains on Diwali and Chatt Puja: दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में लोग वेटिंग टिकट लेने पर मजबूर हैं। भारतीय रेलवे ने 65 स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। वहीं 40 ट्रेनों की लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी गई है।
01:01 PM Sep 30, 2024 IST | Sakshi Pandey
65 स्पेशल ट्रेनें और 1 5 लाख सीटें  दिवाली छठ पूजा पर सफर करने वालों की होगी मौज

65 Special Trains on Diwali and Chatt Puja: दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खासकर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना भी मुश्किल हो गया है। ट्रेन में टिकट के लिए मारा-मारी मची है। लोगों की भीड़ और टिकट की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इनमें से 40 ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

Advertisement

65 ट्रेनों में 1.5 लाख बर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे ने बिहार समेत पूरे भारत में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। 65 ट्रेनों में लोगों को 1.5 लाख सीटें उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे लोगों को सफर में परेशानी न हो और उन्हें वेटिंग का टिकट लेकर यात्रा न करनी पड़े। रेलवे ने 40 ट्रेनों की टाइमिंग भी ऑनलाइन जारी कर दी गई है। इसके अलावा अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में 15 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट भी दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Diwali-Chhath के लिए चलेंगी 6000 से ज्यादा ट्रेन! वेस्टर्न रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Advertisement

ट्रेन नंबरट्रेन का रूट
02393/02394पटना-नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल
03346/03345मोकामा-किऊल-मोकामा पैसेंजर स्पेशल
03322/03321राजगीर-तिलैया-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल
03313/03314राजेंद्रनगर-गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल
03266/03265राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल
03655/03656पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
01661/01662रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति पूजा स्पेशल
01705/01706जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल
08897/08898गोंदिया-पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल
03629/03630तिलैया-दानापुर-तिलैया पैसेंजर
06085/06086एरनाकुलम-पटना-एरनाकुलम स्पेशल
03201/03202राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल
03206/03205पटना-किऊल-पटना स्पेशल
02391/02392पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03255/03256पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03257/03258दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03215/03216पटना-थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल
09493/09494अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल
09417/09418अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल
09025/09026वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल
09405/09406साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल
09343/09344डॉ. आंबेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल
09045/09046उधना-पटना-उधना स्पेशल
03273देवघर-पटना मेमू पैसेंजर
03214पटना-झाझा मेमू पैसेंजर ट्रेन

NFR ने 26 ट्रेनों को दी मंजूरी

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने भी दिवाली और छठ पूजा के लिए 26 स्पेशल ट्रेनों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनके जरिए 254 ट्रिप आयोजित करने का खाका तैयार किया गया है। यह ट्रेनें 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी। NFR की यह 26 स्पेशल ट्रेनें अमृतसर, बेंगलुरु, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता और आनंद विहार से होकर गुजरेंगी। इसके अलावा अगरतला, नाहरलागून, सिल्चर, न्यू तिन्सुकिया और डिब्रूगढ़ जैसे पूर्वोत्तर के बड़े शहरों में भी ट्रेन के स्टॉपेज देखने को मिलेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें- Vande Bharat ट्रेनें विदेश में सुपरहिट, 3 कारण; Tejas Express क्यों हुई फ्लॉप?

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो