'जहरीली' हवा...भीषण गर्मी का टॉर्चर! दिल्ली-NCR में तापमान 35 पार, जानें देशभर में मौसम का हाल कैसा?
Today IMD Weather Forecast: दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों से दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो चुका है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से बीती रात दक्षिण पश्चिम मानसून चला गया। अगले 2 से 3 दिन में मानसूनी पूरी तरह से विदा हो जाएगा। अरब सागर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी खत्म हो चुका है, लेकिन उत्तरी पंजाब और पाकिस्तान के आस-पास और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी एवं तटीय आंध्र प्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसके चलते अगले 24 घंटे में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम और भारी बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी दिल्ली का तापमान 35 के करीब बना हुआ है। आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है?
Daily Weather Briefing English (05.10.2024)
YouTube :https://t.co/0acR3WwRn4
Facebook : https://t.co/VFGzdWSp9L#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/WcuFseVy57— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 5, 2024
दिल्ली-NCR में अक्टूबर में भी भीषण गर्मी
मानसून विदा हो चुका है और सर्दी दस्तक दे चुकी है, लेकिन हैरानी की बात है कि दिल्ली और इसके आस-पास के शहरों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। राजधानी में आज आसमान साफ रहेगा और अच्छी धूप खिलेगी। आने वाले दिनों में भी गर्मी का दौर ऐसे ही जारी रहेगा। राजधानी में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है और हवा जहरीली होने लगी है। आज 6 अक्टूबर को सुबह दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.46 °C रिकॉर्ड हुआ। दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 26.05 °C और 36.12 °C रहने के आसार हैं। वातावरण में करीब 29% नमी है और हवा की स्पीड 29 किलोमीटर प्रति घंटा है। आज सुबह दिल्ली में AQI 173 रिकॉर्ड हुआ, जो खराब गुणवत्ता का प्रतीक है। ऐसे में बच्चों और अस्थमा जैसी सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को लंबे समय तक बाहर नहीं रहना चाहिए। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है।
Rainfall Warning : 06th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 06th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #assam #Meghalaya #arunachalppradesh #Karnataka #Kerala #TamilNadu #rayalaseema@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@sdma_assam… pic.twitter.com/CgEbynpUn3— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 5, 2024
अन्य राज्यों में मौसम का हाल
नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार की कोसी और गंडक नदियां उफान पर बह रही है, इसके चलते प्रदेश 17 जिले बाढ़ के पानी में डूबे हैं। करीब 15 लाख लोग बेघर हो गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले एक महीने में 2 बार बाढ़ आ चुकी है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राप्ती और रोहिन नदियां भी उफान पर बह रही हैं, जिस वजह से 29 गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश में भी गर्मी और उमस पड़ रही है। ग्वालियर, खजुराहो, भोपाल, गुना, दमोह, रीवा, सतना-टीकमगढ़ में तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है। राजस्थान के गंगानगर में 39.9 डिग्री, जयपुर में 36.2 डिग्री, चूरू में 38.3 डिग्री अधिकतम तामपान रिकॉर्ड हुआ है, जिसके चलते दिन में भीषण गर्मी है, लेकिन रात को ठंडक का अहसास होने लगा है।
Rainfall Warning : 07th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 07th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Karnataka #Kerala #TamilNadu @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@KarnatakaSNDMC @KeralaSDMA @tnsdma pic.twitter.com/cMtVLbK0gf— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 5, 2024
Rainfall Warning : 08th October to 11th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 08th अक्टूबर से 11th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #assam #meghalaya #nagaland #manipur #mizoram #Tripura #kerala #Tamilnadu #arunachalpradesh #Kerala #WestBengal… pic.twitter.com/ddkbiywc7w— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 5, 2024