क्या चक्रवाती तूफान से बढ़ेगी भयंकर ठंड? यहां दिखने लगा फेंगल का कहर, सामने आए कई Video
Aaj Ka Mausam : देश के मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है। जहां एक तरफ घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान फेंगल दस्तक देने वाला है। तटीय राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। अगले 3 दिनों में ये बारिश और तेज होने की संभावना है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें तूफान का कहर नजर आ रहा है।
बंगाल की खाड़ी में अगले कुछ घंटों में डीप प्रेशर चक्रवाती तूफान फेंगल में बदल जाएगा, जो तेजी से अगले दो दिनों में तमिलनाडु तट की ओर आ जाएगा। इस चक्रवाती तूफान का असर अभी से ही दिखाने लगा है। तमिलनाडु में पिछले दो दिनों से भीषण बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और तटीय जिलों में तेज हवाएं भी चल रही हैं। साथ ही पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में जमकर बादल बरसेंगे।
यह भी पढे़ं : आज की रात भारी, 85 KM की स्पीड से चक्रवाती तूफान की दस्तक! इन राज्यों में मचेगी भीषण तबाही
तमिलनाडु में दिख रहा तूफान का असर
तमिलनाडु सरकार ने चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने वाले जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं। चेन्नई और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से जलभराव हो गया, जिससे लंबा जाम लग गया है। साथ ही तटीय इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात हैं। फेंगल से हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई, जिससे कई विमान देरी से लैंड हुए।
30 नवंबर तक समुद्र की स्थिति रहेगी खराब
दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के तट के आसपास समुद्र की स्थिति 27 नवंबर की शाम से 29 नवंबर तक खराब से बहुत खराब रहने की संभावना है। इसके बाद 30 नवंबर को स्थिति में सुधार होगा और फिर बहुत खराब से बहुत खराब हो जाएगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के आसपास 30 नवंबर तक समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी।
यह भी पढे़ं : इन राज्यों में हो रही भीषण बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, NDRF की टीमें मुस्तैद; कब तटों से टकराएगा तूफान?
इन राज्यों में बढ़ेगी भयंकर ठंड
चक्रवाती तूफान का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है, जिससे भयंकर ठंड दस्तक दे सकती है। बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे सर्दी तेजी से बढ़ेगी। साथ ही घना से बहुत घना कोहरा भी पड़ सकता है।