45Kmph की स्पीड से चलेंगी हवाएं, यहां आएगा चक्रवात; अगले 6 दिन बारिश पर मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट
Aaj Ka Mausam: देशभर से मानसून धीरे-धीरे जा रहा है, इस बीच मौसम विभाग का बड़ा अपडेट आया है। शुक्रवार को आईएमडी ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत और केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले 5 से 6 दिन तेज बारिश का अनुमान बना हुआ है। इसके अलावा अगले 5 और 6 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
Rainfall Warning : 05th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 05th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #assam #meghalaya #nagaland #manipur #mizoram #tripra #kerala #Tamilnadu #arunachalpradesh #Kerala #WestBengal #sikkim #karnataka #andhrapradesh… pic.twitter.com/TBgiOoHltX— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 4, 2024
एनसीआर में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे बांग्लादेश और पश्चिम के तटीय क्षेत्रों पर हवा का प्रेशर बना हुआ है। जिससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन बादल छाए रहने और मामूली बूंदाबांदी होने के आसार दिख रहे हैं। इसके अलावा उत्तरी बांग्लादेश और उससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के एरिया में साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा जा सकता है।
45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल, मिजोरम और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश होगी। इसके अलावा मन्नार की खाड़ी, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों से सटे उत्तर के हिस्सों में अगले दो दिन तूफानी मौसम के साथ 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं।
Rainfall Warning : 04th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 04th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #assam #meghalaya #nagaland #manipur #mizoram #tripra #kerala #Tamilnadu #arunachalpradesh #Kerala #WestBengal #sikkim #karnataka #andhrapradesh… pic.twitter.com/27lDXGVpxQ— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 4, 2024
न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार जिन राज्यों में तेज बारिश होने के आसार हैं वहां सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। लोगों को सलाह है कि वह मौसम का अपडेट लेकर ही घर से निकलें। वाहन चालकों को सलाह है कि बारिश के दौरान कच्ची सड़कों पर जानें से बचें। बता दें 5 और 6 अक्टूबर में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, 10 साल बाद करेंगे पड़ोसी देश का दौरा; ये है वजह