अलर्ट! 7 दिन भयंकर ठंड पड़ेगी, 23 राज्यों बारिश-बर्फबारी और कोहरे की चेतावनी, पढ़ें IMD का अपडेट
Weather Update IMD Forecast: देश में भीषण ठंड का कहर जारी है। उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश हो रही है। इससे लोग भयंकर ठंड की चपेट में है। इस बार लोगों को सूखी ठंड ज्यादा कंपा रही है, क्योंकि पहले शीतलहर का प्रकोप रहा और अब बारिश के कारण ठंड बढ़ी है। घने के कोहरे से गलन वाली ठंड अभी नहीं आई है। सोमवार को पश्चिम विक्षोभ के असर से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बारिश हुई।
शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी से सड़कों पर 3 इंच की बर्फ जम गई। उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब, कुमाऊं में मुनस्यारी में बर्फबारी हुई। जम्मू कश्मीर में शीतलहर से ठंड का प्रकोप बढ़ा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 7 दिन 31 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी होते रहने से और भयंकर ठंड पड़ने की भविष्यवाणी की है। आइए जानते हैं कि दिल्ली-NCR समेत पूरे देश में मौसम कैसा है और 31 दिसंबर तक कैसा रहेगा?
देश के पहाड़ी क्षेत्रों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान (
Advertisement