हरलीन देओल का बल्ले से धमाल, गेंद से चमकीं प्रिया, टीम इंडिया ने चखा धमाकेदार जीत का स्वाद
IND-W vs WI-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक और धमाकेदार जीत का स्वाद चखा है। दूसरे वनडे मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। हरलीन देओल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका, जबकि प्रतीका रावल और जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके बूते भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 243 रन बनाकर ढेर हो गई।
प्रिया मिश्रा का चला जादू
359 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ कप्तान हेली मैथ्यूज ही अकेले लड़ाई लड़ती हुई नजर आईं और उन्होंने 106 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान हेली ने 13 चौके जमाए, लेकिन उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आ सकी। गेंदबाजी में भारतीय टीम की ओर से प्रिया मिश्रा ने 9.2 ओवर में 49 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, दीप्ति शर्मा और प्रतीका रावल ने दो-दो विकेट चटकाए।
हरलीन ने ठोका शतक
इससे पहले भारतीय टीम की बैटर्स ने कैरेबियाई गेंदबाजी अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाईं। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। मंधाना ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, प्रतीका ने 76 रन का योगदान दिया। इसके बाद हरलीन देओल ने मोर्चा संभाला और उन्होंने वेस्टइंडीज के बॉलर्स की जमकर खबर ली।
हरलीन ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन की लाजवाब पारी खेली। हरलीन के बल्ले से उनके वनडे करियर का पहला शतक निकला। अपनी इस पारी के दौरान हरलीन ने 16 चौके जमाए। अंतिम ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्स ने खूब धमाल मचाया और सिर्फ 36 गेंदों पर 52 रन की तेज तर्रार पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है।