CM आतिशी की फर्जी केस में गिरफ्तारी का प्लान, केजरीवाल आज करेंगे बड़ा ऐलान
Arvind Kejriwal X Post : दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की फर्जी गिरफ्तारी का अंदेशा जताया है। केजरीवाल ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है और लिखा है कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं और अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरिवंद केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट लिखकर कहा है कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएंगी। केजरीवाल ने यह लिखा है कि आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा।
माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले पर और अधिक जानकारी दे सकते हैं।