whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईकमान से नाराजगी या चुनावी हार... अधीर रंजन चौधरी की बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से क्यों हुई छुट्टी?

Congress Remove Adhir Ranjan Chaudhary: पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को पार्टी ने पद से हटा दिया है। उनकी जगह पर शुभंकर सरकार को नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। ऐसे में सवाल यह है कि 17वीं लोकसभा में निम्न सदन में कांग्रेस के नेता रह चुके चौधरी को हाईकमान ने क्यों हटाया?
09:40 AM Sep 22, 2024 IST | Rakesh Choudhary
हाईकमान से नाराजगी या चुनावी हार    अधीर रंजन चौधरी की बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से क्यों हुई छुट्टी
Adhir Ranjan Chaudhary

Why Adhir Ranjan Chaudhary Removed: कांग्रेस ने शनिवार रात एक अधिसूचना जारी कर पूर्व लोकसभा सांसद और पश्चिम बंगाल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को पद से हटा दिया। उनकी जगह शुभंकर सरकार को पार्टी ने नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने शुभंकर सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। इसके साथ ही उन्हें एआईसीसी सचिव के पद से भी हटा दिया गया है। इसके साथ ही अधिसूचना में लिखा गया कि पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के योगदान की सराहना करती हैं।

पिछले दिनों अधीर रंजन चौधरी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि जिस दिन से मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी अध्यक्ष बने हैं उस दिन से पार्टी संविधान के मुताबिक बाकी सभी पद अस्थायी हो गए हैं। मेरा पद भी अस्थायी हो गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अधीर रंजन की अध्यक्ष और एआईसीसी से विदाई क्यों हुई?

Advertisement

टीएमसी को लेकर सामने आई थी तकरार

अधीर रंजन चौधरी लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में ममता के साथ गठबंधन के खिलाफ थे। हालांकि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी लेकिन दोनों पार्टियों ने प्रदेश मे अलग-अलग चुनाव लड़ा। ये और बात है कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई, इसलिए मजबूरन दोनों अलग-अलग लड़े। अधीर रंजन का विरोध सहमति नहीं बनने से पहले भी था।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और टीएमसी के गठबंधन को लेकर अधीर रंजन आलाकमान के खिलाफ हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कहना पड़ा था कि उनकी राय आलाकमान और कांग्रेस पार्टी से अलग हैं। उनके बयान को निजी माना जाए। हालांकि अधीर रंजन ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद इस्तीफे की पेशकश की थी।

Advertisement

पार्टी का सर्वमान्य चेहरा नहीं थे चौधरी

प्रदेश की राजनीति के जानकारों की मानें तो अधीर रंजन से हाईकमान इसलिए भी नाराज था क्योंकि वे पार्टी की राज्य इकाई का संचालन अपने दिल्ली स्थित आवास से ही कर रहे थे। उनका पूरे प्रदेश में प्रभाव भी नहीं था उन्हें प्रदेश में कांग्रेस का सर्वमान्य चेहरा होना चाहिए था लेकिन वे केवल अपनी सीट तक ही सीमित थे।

ये भी पढ़ेंः क्या दिल्ली की तरह कश्मीर में भी होगा सरकार और LG के बीच घमासान? इन वजहों से उठ रहे सवाल

1991 में जाॅइन की थी पार्टी

अधीर रंजन चौधरी ने 1991 में कांग्रेस पार्टी जाॅइन की थी। 1991 में ही उन्होंने पहला लोकसभा चुनाव जीता था। 17वीं लोकसभा में वह सदन में कांग्रेस के नेता थे। वे बंगाल की बहरामपुर सीट से 5 बार के सांसद थे। इस बार उन्हें अपने गढ़ में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी क्योंकि टीएमसी ने उनके सामने युसूफ पठान को मैदान में उतारा था।

ये भी पढ़ेंः ‘मेरे पास आओ…वासना खत्म कर दूंगा’…Daati Maharaj कौन? ‘चरण सेवा’ के बहाने हवस बुझाई, रेप केस में फंसा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो