whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

DGCA ने एयर इंडिया पर क्यों ठोका 80 लाख का जुर्माना, जानें क्या है आरोप

DGCA Fined Air India : एयर इंडिया ने क्रू की सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया है। इस पर नागर विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। DGCA ने 80 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है।
09:10 PM Mar 22, 2024 IST | Deepak Pandey
dgca ने एयर इंडिया पर क्यों ठोका 80 लाख का जुर्माना  जानें क्या है आरोप
DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया जुर्माना।

DGCA Fined Air India : नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है। एयर इंडिया द्वारा उड़ान के वक्त नियमों के उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई है। DGCA ने जनवरी के ऑडिट में खुलासा होने के बाद यह एक्शन लिया। एयर इंडिया पर क्रू सुरक्षा दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें :अरविंद केजरीवाल को रिमांड से नहीं बचा पाईं ये 10 दलीलें, क्या थे ED के गंभीर आरोप

जानें एयर इंडिया पर क्यों लगा जुर्माना

एयर इंडिया की ओर से चालक दल को पर्याप्त आराम देने में कोताही बरती जा रही थी। इसके तहत चालक दलों को न तो पर्याप्त साप्ताहिक अवकाश मिल रहा था और न ही उड़ान से पहले एवं बाद में आराम दिया जा रहा था। साथ ही ड्यूटी का समय अधिक होने और गलत तरीके से मार्क प्रशिक्षण रिकॉर्ड भी पाए गए थे।

विमान-यात्रियों के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन

एयर इंडिया द्वारा इस तरह से किए जा रहे उल्लंघन से विमान और यात्रियों की सुरक्षा के साथ बड़े जोखिम हो सकते हैं। इस मामले में सबूत और गवाहों के आधार पर डीजीसीए ने एयर इंडिया लिमिटेड पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें : ‘जनता जनार्दन सब जानती है’, सीएम की गिरफ्तारी के बाद सुनीता केजरीवाल का आया पहला बयान

पहले भी DGCA ने की थी कार्रवाई

डीजीसीए ने पहले भी एयर इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की थी। फरवरी में एक बुजुर्ग यात्री को व्हीलचेयर नहीं दी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया को नोटिस जारी कर कारण पूछा था। इसके बाद अथॉरिटी ने 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका था।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो