4 विमानों में बम की सूचना से हड़कंप, एयर इंडिया की फ्लाइट को कनाडा किया डायवर्ट
Air India Flight Bomb Diverted To Canada: एक के बाद एक 4 विमानों में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम ब्लास्ट की सूचना से हड़कंप मच गया। एयर इंडिया की AI 127 फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। जिसके बाद उसे कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। विमान को कनाडा के इकालुइट इंटरनेशन एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए भेजी गई थी।
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस मामले पर बयान जारी किया है। बयान के अनुसार, कई ऑपरेटरों को कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए धमकी दी गई हैं। इसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट करने का फैसला लिया गया। बता दें कि दिन में एक और विमान में बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी। दिन में अयोध्या से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में बम की धमकी दी गई थी। जिसके बाद फ्लाइट में देरी हुई। इस फ्लाइट में 132 यात्री सवार थे। यह विमान जयपुर से आ रहा था। अयोध्या में हॉल्ट के बाद इसे बेंगलुरु जाना था।
#ImportantUpdate pic.twitter.com/mvDm5mGLzg
— Air India (@airindia) October 15, 2024
#AirIndia receives bomb threat via social media
Air India flight AI119 from #Mumbai to #NewYork was forced to make an unscheduled landing in #Delhi today after Mumbai airport received a #bomb_threat against the flight via social media platform X (formerly Twitter). pic.twitter.com/rtREPGorDp— NexDef (@nex_def) October 14, 2024
इन 4 विमानों में बम की धमकी
सोशल मीडिया पर चार विमानों को धमकी दी गई है। जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर से अयोध्या और बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट संख्या IX765, स्पाइसजेट की दरभंगा से मुंबई जाने वाली फ्लाइट संख्या SG116, अकासा एयर की सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट संख्या QP 1373 और एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाली फ्लाइट संख्या AI 127 शामिल हैं।
एक ही दिन में दूसरी बार बम की धमकी
बता दें कि पिछले दो दिनों में फ्लाइट्स में बम की 5 धमकियां सामने आ चुकी हैं। जिससे जांच एजेंसियां सतर्क हैं। एयर इंडिया ने कहा है कि जिस विमान को डायवर्ट किया गया है, उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
#WATCH | “Air India Express, along with a few other operators, received a specific security threat from an unverified social media handle. In response, security protocols were promptly activated as directed by the Government-appointed Bomb Threat Assessment Committee. The flight… pic.twitter.com/ETTU5tRh1r
— ANI (@ANI) October 15, 2024
ये भी पढ़ें: देश में क्यों फेल हो रहे एग्जिट पोल? चुनाव आयोग ने बताया पूरा सच
एयरपोर्ट पर एजेंसियां एक्टिव
एयर इंडिया के अनुसार, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार फ्लाइट संख्या AI 127 और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने यात्रियों की मदद के लिए एयरपोर्ट पर एजेंसियों को एक्टिव कर दिया है। विमान कंपनी के अनुसार, यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए खेद है। हम एयरलाइन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार समेत 14 राज्यों में उपचुनाव का ऐलान, तारीख समेत यहां देखें सभी सीटों की लिस्ट