whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Air India फ्लाइट में बम की धमकी, 107 पैसेंजर्स लेकर दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रहा था प्लेन

Bomb Threat Call to Airport: एयरपोर्ट स्टाफ को फ्लाइट में बम होने का कॉल आया तो हड़कंप मचा गया। आनन फानन में रनवे पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, पुलिस, सिक्योरिटी, बम और डॉग स्कवाड को तैनात किया गया। उसके बाद क्या हुआ, आइए जानते हैं...
06:07 AM Sep 04, 2024 IST | Khushbu Goyal
air india फ्लाइट में बम की धमकी  107 पैसेंजर्स लेकर दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रहा था प्लेन
Air India Flight

Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली तो एयरलाइन, एयरपोर्ट स्टाफ और पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया। एयर इंडिया की दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही फ्लाइट में बम होने की धमकी भरा कॉल आया, लेकिन यह धमकी झूठी निकली। घटना मंगलवार देररात करीब एक बजे की है। धमकी भरा फोन विशाखापत्तनम एयरपोर्ट स्टाफ को तब आया, जब फ्लाइट हवा में थी। इसलिए विशाखापत्तनम में लैंड होते ही फ्लाइट को घेरकर बम और डॉग स्कवाड के साथ चेकिंग की गई। पैसेंजर्स को रेस्क्यू करके सेफ जोन में ले जाया गया। पैसेंजर्स का सामान भी खंगाला गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामले की विशाखापत्तनम एयरपोर्ट डायरेक्टर एस राजा रेड्डी ने की। उन्होंने ही पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कराया है।

Advertisement

Advertisement

दिल्ली पुलिस और एयरपोर्ट स्टाफ को आया कॉल

विशाखापत्तनम एयरपोर्ट डायरेक्टर एस राजा रेड्डी ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट A1471 ने दिल्ली से विशाखापत्तनम के लिए देररात उड़ान भरी थी, लेकिन जैसे ही फ्लाइट टेकऑफ हुई, दिल्ली पुलिस और एयरपोर्ट स्टाफ को एक कॉल आया। फोन करने वाले अपना नाम नहीं बताया, लेकिन उसने फ्लाइट में बम होने की बात कही। उसने धमकी दी कि एयर इंडिया की जो फ्लाइट अभी टेकऑफ हुई है, उसके अंदर बम है। फ्लाइट लैंड होते ही बम फट जाएगा और सारे लोग मारे जाएंगे। बचा सकते हो तो बचा लो। फोन कॉल रिसीव होते ही एयरपोर्ट स्टाफ हड़बड़ा गया। वहीं दिल्ली पुलिस भी बम और डॉग स्कवाड के साथ मौके पर पहुंची। एयरपोर्ट में इमरजेंसी कॉल देकर यात्रियों को कहा गया कि वे एयरपोर्ट के अंदर ही रहें। साथ ही उनके सामान और एयरपोर्ट का कोना-कोना खंगाला गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:जेल में मची भगदड़, 129 कैदियों की मौत; सलाखें तोड़कर फरार होने की कोशिश में भीषण हादसा

पुलिस ट्रेस कर रही धमकी देने वाले का फोन नंबर

डायरेक्टर रेड्डी के अनुसार, दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने एयर इंडिया एयरलाइन के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और उन्हें अलर्ट किया। इस बीच जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई, उसे घेर लिया गया, लेकिन गहन जांच के बाद भी जब प्लेन के अंदर कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने इसे फेक कॉल समझा। पैनिक क्रिएट करने के लिए किसी ने शरारत की थी। दिल्ली से विशाखापत्तनम जाने वाली एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 107 पैसेंजर्स सवार थे, जिनमें मामला जानने के बाद आक्रोश देखा गया। वहीं देररात ही पूरी सुरक्षा के बीच फ्लाइट को वापस दिल्ली रवाना किया गया, लेकिन पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुटी है। उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है, जिससे कॉल आया था।

यह भी पढ़ें:11 लोग स्कूल बस ने कुचले; मरने वालों में 5 स्टूडेंट्स, जानें भीषण हादसा कहां और कैसे हुआ?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो