Air India फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। इससे पायलट, क्रू मेंबर्स और पैसेंजरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा करके रनवे पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और सिक्योरिटी को तैनात किया गया। घटना करीब 8 बजे की है और फ्लाइट में 135 पैसेंजर्स सवार हैं।
लैंड होते ही फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। पैसेंजरों को सेफ्ली रेस्क्यू कर लिया गया है। डॉग और बम स्कवाड के साथ पूरा प्लेन खंगाला गया, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस और CISF के जवानों ने विमान की तलाशी ली। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट 657 मुंबई से तिरुवनंतपुरम आ रही थी कि एयरपोर्ट अधिकारियों को इस फ्लाइट में बम प्लांट होने की सूचना मिली तो सभी के हाथ-पैर फूल गए।
Air India's Mumbai-Thiruvananthapuram flight put in isolation bay, passengers being evacuated following bomb threat: Airport sources
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2024
विस्तारा की फ्लाइट में भी बम होने की मिली थी धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन विस्तारा एयरलाइन की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी। विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK-966 को किडनैप करके बम धमाका करने की धमकी मिली थी। एयलाइन की ईमेल पर एक संदेश मिला था, जिसे पढ़कर एयरलाइन में हड़कंप मच गया था। फ्लाइट बुधवार रात 8.15 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ होने वाली थी, लेकिन किडनैपिंग की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट को रोका गया। बम और डॉग स्कवाड ने विमान की तलाशी ली। इसके बाद फ्लाइट को उड़ान भरने दिया गया। इस वजह से कुछ यात्रियों में आक्रोश भी देखने को मिला।
यह भी पढ़ें:Jammu Kashmir में भूकंप बार-बार क्यों आ रहा है? 2 दिन में 3 बार लगे झटके, लोगों में फैली दहशत
राजधानी दिल्ली को कई दिन से मिल रही धमकियां
बता दें कि राजधानी दिल्ली को कई दिन से लगातार धमकियां मिल रही हैं। मई महीने में राजधानी के सभी प्राइवेट स्कूलों में बम होने की धमकी मिली थी। इस धमकी से हड़कंप मच गया था। स्कूलों की छुट्टी कराकर बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया। उसके बाद एक-एक स्कूल खंगाला गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही थी कि दिल्ली एयरपोर्ट समेत देशभर के 40 एयरपोर्ट में बम विस्फोट होने की धमकी मिल गई। इसके बाद दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अभी 3 दिन पहले दिल्ली और इससे सटे शहरों में मॉल्स को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया। इसके चलते पूरी राजधानी, स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को कड़ी निगरानी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें:Instagram फ्रेंड की हवस का शिकार बनी नाबालिग, महाराष्ट्र-गुजरात में कई बार किया रेप