whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

हवाई यात्रा हुई सस्ती! Akasa एयरलाइन के किराये पर 20% की छूट, ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ

Air Travel Fare Reduced : अगर आप हवाई यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आकासा एयरलाइन की उड़ानों में बड़ा ऑफर चल रहा है। इसके तहत आपको किराये में भारी छूट मिलेगी। आइए जानते हैं कि आप कैसे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं?
10:41 PM Jun 28, 2024 IST | Deepak Pandey
हवाई यात्रा हुई सस्ती  akasa एयरलाइन के किराये पर 20  की छूट  ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ
Akasa Air Offer

Akasa Airlines Offers : दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के स्वामित्व वाली आकासा एयर (Akasa Air) ने घरेलू उड़ानों में छूट देने के लिए 'PAYDAY' सेल लॉन्च की है। यह सेल आज से लेकर सोमवार तक चलेगी। इस बीच यात्रियों को आकासा एयर की फ्लाइटों में भारी छूट मिलेगी। आइए जानते हैं कि आप कैसे इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे उठाएं छूट का लाभ

'PAYDAY' सेल के तहत आकासा एयर की ओर से यात्रियों को घरेलू उड़ानों पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। यह छूट सिर्फ 'सेवर' और 'फ्लेक्सी' किराये पर ही मिलेगी। इसके लिए आपको बुकिंग के दौरान प्रोमो कोड 'PAYDAY' का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसके लिए अकासा एयर की वेबसाइट www.akasaair.com, मोबाइल ऐप या ट्रैवल एजेंट के माध्यम से हवाई यात्रा की बुकिंग करनी होगी।

यह भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ अकासा एयर की फ्लाइट में साजिश! सिंधिया से की एक्शन की मांग

28 जून से 1 जुलाई तक चलेगी सेल

आकासा एयरलाइन ने कहा कि यात्री 28 जून से लेकर 1 जुलाई तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह छूट एयरलाइन के घरेलू नेटवर्क पर सभी 22 गंतव्यों पर मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि 5 जुलाई से 30 सितंबर के बीच यात्रा करने के लिए सात दिन पहले बुकिंग करानी होगी। इसका लाभ वन-वे और राउंड-ट्रिप दोनों टिकटों पर उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : दुनिया की टॉप-30 एयरलाइंस बनने की राह पर है अकासा एयर, लेकिन कैसे हुआ यह मुमकिन?

विमानों में ये भी मिलेंगी सुविधाएं

आकासा एयर ने कहा कि आरामदायक और कुशल उड़ान के लिए उनके बोइंग 737 मैक्स विमान में पर्याप्त लेग रूम और चार्जिंग डिवाइस के लिए यूएसबी पोर्ट हैं। एयरलाइन के मेन्यू में 45 से ज्यादा खाने के विकल्प शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि अकासा एयर 11 जुलाई से मुंबई से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। अगस्त 2022 में परिचालन शुरू करने वाली एयरलाइन के लिए अबू धाबी चौथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्य होगा।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो