गर्लफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जा पहुंचा यूपी का लड़का! गिरफ्तारी के बाद मचा हड़कंप
Indian Man Arrested in Pakistan : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक लड़का पाकिस्तान पहुंच गया है। 30 साल के शख्स की जब गिरफ्तारी हुई तो परिजनों को उसके पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी मिली। पाकिस्तान के अधिकारी शख्स के अवैध रूप से पाकिस्तान में दाखिल होने की जांच कर रहे हैं। वहीं जब अलीगढ़ में रह रहे परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए क्योंकि ये शख्स दिल्ली में नौकरी करने के दौरान लापता हुआ था।
शख्स की पहचान अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव निवासी बादल बाबू के रूप में हुई है। इंडिया टुडे के अनुसार, पाकिस्तान के अधिकारियों की पूछताछ में बादल बाबू ने कहा है कि उसने सोशल मीडिया पर महिला के साथ रोमांटिक संबंध बनाए थे और उससे मिलने के लिए वह बिना वैध वीजा या दस्तावेजों के ही पाकिस्तान में प्रवेश कर गया था।
बताया गया कि बाबू को 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था क्योंकि उसने पास पाकिस्तान जाने का कोई डॉक्यूमेंट नहीं था। उस पर पाकिस्तान के विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 13 और 14 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद में बाबू को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसे 10 जनवरी 2025 को फिर से पेश होना है।
A new “Seema Haider 2.0” story is in the making
Seema Haider Part II- Aligarh Man lands in Pakistan's Jail for love
Meet Badal Babu, a 22-year-old factory worker from Delhi, who took love to an entirely new level. His heart was captured by a Pakistani girl he met on Facebook,… pic.twitter.com/rffupcMlyP
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) January 1, 2025
Indian Citizen Arrested in Pakistan for Illegal Entry in Pursuit of Love. Indian citizen Badal Babu, from Aligarh, arrested in Mandi Bahauddin for illegally entering Pakistan to meet his *LOVE*, a woman he met on Facebook. Arrested under the Foreigners Act, he’s on a 14-day… pic.twitter.com/PfdFCDU65S
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) December 31, 2024
वहीं जब इसकी जानकारी यूपी के अलीगढ़ में रहने वाले बाबू के परिजनों को मिली तो वह अवाक रह गए। मां गायत्री देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा है कि मेरे बेटे को पाकिस्तान से मुक्त कराकर सकुशल वापस लाया जाए। इसके साथ ही पिता कृपाल सिंह वकीलों के जरिए पत्र तैयार करवाकर डीएम,एसपी और सांसद से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कौन है रायबरेली की मंकी रानी? बर्तन धोने से लेकर रोटी सेंकने तक; करती है घर के सारे काम
बादल बाबू के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि दिवाली से 20 दिन पहले वह घर आया था। 30 नवंबर को वीडियो कॉल के जरिए उससे आखिरी बार बात हुई। तब बाबू ने अपने परिवार को बस इतना बताया था कि जिस काम से वह जा रहा था, वह हो गया है। पिता के अनुसार वीडियो काल पाकिस्तान के नंबर से आया था, जिसकी शुरुआत 92 से थी। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि इस संबंध में अभी तक पाकिस्तान या भारतीय दूतावास से कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस परिजनों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है।