सिक्स लेन हाइवे पर 45 मिनट तक जाम में फंसी रही एंबुलेंस, 2 मरीजों की मौत
Ambulance Stuck Traffic Jam: केरल के कोझिकोड में सिक्स लेन हाइवे पर जाम में दो एंबुलेंस फंस गईं, इससे दो मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एडारीकोड की सुलेखा को एमआईएमएस से आईक्यूआरए हाॅस्पिटल लाया जा रहा था। जबकि कोट्टासेरी के शाजिल कुमार को इलाज के लिए चेलारी डीएमएस हाॅस्पिटल से कोझिकोड मेडिकल काॅलेज ले जाया जा रहा था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि नवनिर्मित सिक्स लेन हाइवे पर भयंकर जाम लगा था। इसमें एंबुलेंस फंस गई। जिससे हाॅस्पिटल पहुंचने में देरी हुई। इस दौरान आसपास जाम में फंसे अन्य लोगों ने जाम खुलवाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। काफी मशक्कत के बाद दोनों मरीजों को फेरोके के क्रिसेंट हाॅस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
एंबुलेंस के ड्राइवर ने क्या कहा?
एंबुलेंस ड्राइवर नुहमानुल अल्ताफ ने बताया कोट्टाकल से आईक्यूआरए हाॅस्पिटल पहुंचने में करीब 45 मिनट का टाइम लगता है, लेकिन एंबुलेंस करीब 45 मिनट तक तो जाम में ही फंसी रही। वहीं दूसरी एंबुलेंस शाजिल कुमार को लेकर रवाना हुई, जिसे दिल का दौरा पड़ने के बाद मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया था। शाजिल को ले जा रही एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया डीएमएस से मेडिकल काॅलेज पहुंचने में आम तौर पर 20 मिनट का समय लगता है, लेकिन कक्कनचेरी में करीब जाम में फंसने के कारण मरीज की हालत बिगड़ गई। ड्राइवर ने बताया कि जाम में कई और एंबुलेंस भी फंसी हुई थीं।
ये भी पढ़ेंः ‘कानून सबके लिए समान, बेहतर होता अगर…,’ अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर क्या बोले पवन कल्याण?