नवाज शरीफ के पोते की शादी में ये भारतीय बिजनेसमैन बने मेहमान, स्पेशल प्लेन से पहुंचे पाकिस्तान
Indian Businessmen Attend Wedding Of Nawaz Sharif Grandson : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते के शादी समारोह में कई भारतीय भी शामिल हुए, जिसमें एक भारतीय बिजनेसमैन का नाम भी शामिल है। भारतीय बिजनेसमैन अपने विशेष विमान से भारत से सीधे लाहौर पहुंचे और उन्होंने अपने परिवार के साथ नवाज शरीफ के पोते के निकाह में शिरकत की। पीएमएल-एन के एक नेता ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
पीएमएल-एन के एक नेता ने बताया कि लाहौर में रविवार को पूर्व पीएम नवाज शरीफ के पोते जैद हुसैन नवाज की पैतृक गांव जाति उमरा रायविंड आवास में भव्य शादी हुई, जिसमें देश-विदेश से 700 से अधिक मेहमान शामिल हुए। इन मेहमानों में एक नाम भारतीय बिजनेसमैन और जेएसडब्ल्यू स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल का शामिल है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में नए साल पर पेंशनकर्मियों को झटका, कंगाल पड़ोसी अब पेंशनर्स के पैसे से चलेगा
परिवार के साथ लाहौर पहुंचे सज्जन जिंदल
भारतीय उद्योगपति सज्जन जिंदल अपने परिवार के साथ लाहौर पहुंचे और नवाज शरीफ के पोते के शादी समारोह में शामिल हुए। पीएमएल-एन के नेता ने आगे कहा कि इस शादी समारोह में कई अन्य भारतीय भी शामिल हुए। सज्जन जिंदल परिवार के नवाज शरीफ के साथ अच्छे संबंध हैं। उन्होंने नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज को खाड़ी में स्टील मिल स्थापित करने में मदद की थी।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी यूट्यूबर के बर्थडे पर धमाका, केक काटते ही हुआ जोरदार ब्लास्ट
विशेष विमान से लाहौर पहुंचे जिंदल
जिंदल परिवार एक विशेष विमान से मुंबई से लाहौर पहुंचे। मेहमानों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाज शरीफ मूलरूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं, लेकिन उनके पिता मुहम्मद शरीफ 1930 के दशक में अमृतसर के जाति उमरा में जाकर बस गए। बंटवारे के दौरान उनका परिवार लाहौर चला गया और वहीं पर बस गया।