Amethi Murder Case में नया खुलासा, प्रेम प्रसंग नहीं हत्यारे ने जबरन ली थी पूनम के साथ फोटो!
Amethi Murder Case New Update: अमेठी मर्डर केस को तीन दिन हो चुके हैं। मगर इस मामले में हर दिन नया खुलासा सामने आ रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतका पूनम और आरोपी चंदन वर्मा के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था। पूनम और चंदन की तस्वीरों ने इस दावे को सच साबित कर दिया। पिछले 2 दिन से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मगर अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है। पूनम के भाई का कहना है कि यूपी पुलिस का दावा झूठा और बेबुनियाद है। चंदन और पूनम के बीच दोस्ती नहीं थी। चंदन ने जबरदस्ती पूनम के साथ वो तस्वीरें खीचीं थी।
पूनम के भाई ने क्या कहा?
पूनम के भाई भानु का कहना है कि आरोपी चंदन वर्मा अक्सर उसकी बहन पर बात करने का दबाव बनाता था। भानु ने कहा कि चंदन मेरी बहन को बात करने के लिए मजबूर करता था। उसने जबरदस्ती पूनम के साथ फोटो ली थी। जो अब सोशल मीडिया पर हर तरफ फैल चुकी है। पुलिस ने पूनम की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें- चंदन और पूनम की प्रेम कहानी; किस बात से चिढ़ा पुराना दोस्त! जिसने खत्म कर दीं 4 जिंदगियां
सीएम योगी से की मुलाकात
भानु ने यूपी पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब मेरी बहन ने थाने में शिकायत लिखवाई, तो क्या पुलिस ने चंदन के खिलाफ कोई एक्शन लिया था? अगर पुलिस ऐसा करती तो यह हत्याकांड नहीं होता। शनिवार को भानु ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करते हुए उन्हें पूरी बात बताई है।
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।
उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है।
आश्वस्त रहें,… pic.twitter.com/S4DEX1Olys
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 5, 2024
मिलेगी सरकारी नौकरी
बीजेपी विधायक मनोज पांडे का कहना है कि सीएम योगी ने परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। प्रशासन की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है। पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यूपी सरकार की तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों शैतान बना चंदन वर्मा? कौन था 5वां शिकार? Whatsapp स्टेटस लगाकर दी थी खुली चेतावनी