आतंकी हमला या आपसी रंजिश? जम्मू कश्मीर में 2 पुलिसकर्मियों के शव बरामद, जानें क्या है मामला?
Jammu Kashmir Sopore 2 Policeman Dead Body: जम्मू कश्मीर के सोपोर में 2 पुलिसकर्मियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। आज यानी रविवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे सूचना मिली कि सोपोर में 2 पुलिसकर्मियों में शव मौजूद हैं। उनकी गाड़ी पर गोलियों के निशाना देखे जा सकते हैं। यह सुनने के बाद सभी को लगा क्या सोपोर में फिर से कोई आतंकी घटना घटी है? मगर शुरुआती जांच में हैरान करने वाली बात सामने आ रही है। खबरों की मानें तो दोनों पुलिस कर्मियों ने आपसी रंजिश के कारण एक-दूसरे की जान ले ली है।
काली माता मंदिर के पास घटी घटना
पुलिस अधिकारियों की मानें तो रविवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे जिला मुख्यालय में फोन आया। जिससे पता चला कि काली माता मंदिर के पास एक पुलिस वैन खड़ी है। वैन में 2 पुलिसकर्मियों के शव मौजूद हैं। दोनों की गोली लगने की वजह से जान चली गई है। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा।
J-K: 2 police personnel found dead with bullet injuries in Udhampur
Read @ANI Story | https://t.co/KKIZ6lOjyn#Udhampur #JammuAndKashmir #Police pic.twitter.com/m7UHb9uiC0
— ANI Digital (@ani_digital) December 8, 2024
यह भी पढ़ें- कलयुगी बेटे की ‘कातिल’ कहानी; जानें क्यों मां को दी खौफनाक मौत, पूछताछ में उगले 5 सनसनीखेज राज
AK-47 से गई जान
उधमपुर SSP अमोद नागपुर का कहना है कि घटना 6:30 बजे की है। पुलिस वैन में 3 सिपाही सोपोर से तलवाड़ा स्थित ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना में AK-47 का इस्तेमाल हुआ था। इस दौरान 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं 1 पुलिसकर्मी की हालत काफी गंभीर है। पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए GMC उधमपुर भेजा गया है।
PS Rehmbal received an info.that 2policemen from Sopore travelling towards STC Talwara in dept.vehicle have suffered bullet injuries due to firing.Initial invest. reveals that its a case of fratricide &suicide.Senior PoliceOfficers reached the spot& invest. is goingon @Amod_India
— District Police Udhampur (@UdhampurPolice) December 8, 2024
जांच में जुटी पुलिस
उधमपुर के जिला पुलिस अधिकारी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि सुबह 2 पुलिसकर्मियों की मौत का मामला सामने आया है। विभाग के वाहन से तलवाड़ा जा रहे पुलिसकर्मियों में झड़प हुई। इस दौरान 2 पुलिसकर्मियों की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Syria के राष्ट्रपति का विमान क्रैश! देश छोड़कर भाग रहे थे, अचानक रडार से गायब हुआ था प्लेन