whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्कूल आने में लेट हुई तो काट दिए बाल, आंध्र प्रदेश में 18 छात्राओं पर ऐसे फूटा टीचर का गुस्सा

Teacher Chopped School Girls Hair: अभी तक की जांच में पता चला है कि पानी नहीं आने के कारण छात्राएं स्कूल आने में लेट हो गई थीं। टीचर ने बाल काटने की बात किसी को बताने पर उन्हें फेल करने की धमकी दी थी।
03:19 PM Nov 18, 2024 IST | Amit Kasana
स्कूल आने में लेट हुई तो काट दिए बाल  आंध्र प्रदेश में 18 छात्राओं पर ऐसे फूटा टीचर का गुस्सा

Teacher Chopped School Girls Hair: आंध्र प्रदेश में शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक स्कूल में कुछ छात्राएं देर से पहुंची। इस बात से गुस्साई महिला टीचर ने पहले उन्हें घंटों धूप में खड़ा रखा। जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने 18 लड़कियां के बाल काट दिए। जानकारी के अनुसार यह घटना आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के आवासीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की है।

Advertisement

असेंबली खत्म होने के बाद छात्राओं को क्लास में नहीं भेजा

स्कूल में आज सुबह असेंबली चल रही थी, इस बीच करीब डेढ़ दर्जन छात्राएं देर से पहुंचीं। महिला टीचर प्रसन्ना ने उन्हें असेंबली से बाहर खड़ा कर दिया। आरोप है कि सब बच्चे असेंबली खत्म होने के बाद अपनी-अपनी क्लास में चले गए, लेकिन लेट आई करीब 18 छात्राओं को प्रसन्ना ने स्कूल के ग्राउंड में खड़ा रखा।

ये भी पढ़ें: Video : 20 हजार लोग, 2 हजार गाड़ी और सवा करोड़ रुपये… भिखारी ने दी ऐसी दावत, देखते रह गए लोग

Advertisement

Advertisement

परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा

घर पहुंचने पर छात्राओं ने आपबीती अपने परिजनों को बताई। इस बात से गुस्साए अभिभावक स्कूल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि महिला टीचर ने छात्राओं के साथ मारपीट की। उन्हें घंटो खड़ा रखा, जिससे वह सदमे में हैं। बाल कटने की वजह से वह घर से बाहर निकलने में शर्म महसूस कर रही हैं।

महिला टीचर ने दिया ये तर्क

अल्लूरी सीतारामराजू जिला शिक्षा विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल प्रिसिंपल मामले की जांच कर रहे हैं, वहीं, पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान लिए हैं। काउंसलर छात्राओं से बात कर इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि प्रसन्ना छात्राओं के देर से आने से खफा थी और उन्हें अनुशासन और सबक सिखाने के लिए उसने उनके बाल काट दिए।

ये भी पढ़ें: McDonald’s और KFC के फ्री टोमैटो केचप से यूट्यूबर ने किया कुछ ऐसा; वायरल हो रहा वीडियो

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो