'ये मजबूरी में लिया गया फैसला', केजरीवाल के एलान पर भड़के जदयू प्रवक्ता; जानें किसने क्या कहा
Arvind Kejriwal Resignation BJP Reaction: तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने अगले 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। केजरीवाल के इस बयान से राजधानी समेत पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। हालांकि बीजेपी का कहना है कि इस्तीफे की पेशकश केजरीवाल का महज एक पीआर स्टंट है।
प्रदीप भंडारी ने किया पलटवार
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया है कि केजरीवाल समझ गए हैं दिल्ली की जनता के बीच उनकी छवि काफी खराब हो गई है। इसे सुधारने के लिए उन्होंने तगड़ा पीआर स्टंट चला है। अब वो दिल्ली की जनता के बीच कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री की बजाए कट्टर भ्रष्ट नेता बन गए हैं। आज आम आदमी पार्टी को देश भर में भ्रष्ट कहा जा रहा है। अब इस पीआर स्टंट की मदद से वो अपनी छवि बेहतर करना चाहते हैं। वो सोनिया गांधी मॉडल अपनाने वाले हैं। सोनिया गांधी ने जिस तरह से मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाकर सरकार चलाई थी। केजरीवाल भी उसी रास्ते पर चल पड़े हैं। उन्हें पता है कि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी हार सकती है। दिल्ली के लोग अब केजरीवाल के नाम पर वोट नहीं देंगे। इसलिए अब वो कोई दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं।
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'I am going to resign from the CM position after 2 days' remark, BJP national spokesperson Pradeep Bhandari says, "This is a PR stunt of Arvind Kejriwal. He has understood that his image among the people of Delhi is not of an honest leader… pic.twitter.com/cr10rchu7y
— ANI (@ANI) September 15, 2024
3 महीने पहले ही जनता ने सुनाया फैसला
बीजेपी नेता मजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि केजरीवाल के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शर्तों के आधार पर जमानत दी थी। उन्होंने 2 दिन बाद इस्तीफा देने की बात कही है और जनमत हासिल करने के बाद वो फिर से दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे। इसे बलिदान नहीं कहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सीएम की ड्यूटी करने से रोका है। ऐसे में उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। लोगों ने आपको 3 महीने पहले ही अपना फैसला सुना दिया था, जब लोकसभा चुनाव के दौरान आपने 'जेल और बेल' का नारा दिया था।
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'I am going to resign from the CM position after 2 days' statement, BJP leader Manjinder Singh Sirsa says, "Arvind Kejriwal has announced that he will resign after two days and become the CM again when he gets a verdict from the… pic.twitter.com/U4Hy7j0Y4J
— ANI (@ANI) September 15, 2024
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'I am going to resign from the CM position after 2 days' statement, BJP leader Harish Khurana says, "If he wants to resign, then why not today? This is a drama that he will ask the people. The people are asking you if the court has… pic.twitter.com/cKAsf17Bqz
— ANI (@ANI) September 15, 2024
जेडीयू प्रवक्ता ने दिया बयान
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने आपको सीएम ऑफिस जाने से मना कर दिया है। आप कहते हैं कि जेल में मेरा आत्मबल बढ़ता है, तो जमानत क्यों दाखिल किया? सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के कारण आपके पास कोई और चारा नहीं है। इसलिए आपने कहा कि हम इस्तीफा दे देंगे। यह मजबूरी में लिया गया फैसला है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बड़ा बयान।#ArvindKejriwal #DelhiNews pic.twitter.com/dXgukwEdbY
— Sakshi (@sakkshiofficial) September 15, 2024
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित भी केजरीवाल पर बरस पड़े हैं। उनका कहना है कि दोबारा मुख्यमंत्री बनने का सवाल ही खड़ा नहीं होता। हम काफी समय से कह रहे थे कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'I am going to resign from the CM position after 2 days' statement, Congress leader Sandeep Dikshit says, "There is no question of becoming the CM again. We have been saying this for a long time that he should resign as the CM... This is a… pic.twitter.com/zn0bgXMryd
— ANI (@ANI) September 15, 2024
'आप' नेताओं ने दिया रिएक्शन
विपक्षी दल अरविंद केजरीवाल को घेरते नजर आ रहे हैं, तो वहीं आप आदमी पार्टी के नेता खुलकर केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं। AAP नेताओं का कहना है कि केजरीवाल का फैसला बिल्कुल सही है।
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'I am going to resign from CM post after 2 days' statement, Delhi Minister Kailash Gahlot says "We agree with the Chief Minister. Arvind Kejriwal has earned people's love, respect and blessings. He has left it to the people of Delhi to… pic.twitter.com/onUBSJlBp5
— ANI (@ANI) September 15, 2024
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'I am going to resign from CM post after 2 days' statement, AAP MP Raghav Chadha says "...'Mukhyamantri ji agni-pariksha se guzarne ke liye taiyyar hai'. Now it's in the hands of the people of Delhi to decide if he is honest or not. Arvind… pic.twitter.com/sFe5GpshEw
— ANI (@ANI) September 15, 2024
यह भी पढ़ें- ‘और इन्हें वक्फ की इमारत चाहिए’, ताजमहल को लेकर ASI पर भड़के ओवैसी, बोले- 10वीं पास हो नहीं पाए…